Effect Of Shani On Rashifal: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार ग्रहों की चाल का मानव जीवन पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है. वर्ष 2024 में ग्रहों की चाल से सभी राशियों पर असर पड़ने वाला है. सभी ग्रह अपनी राशि और स्थान में परिवर्तन करते रहते हैं जिसका सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव राशिफल पर पड़ता है. हालांकि, नए साल में शनि देव (Shani) अपने राशि में बदलाव नहीं करने वाले हैं लेकिन उनके प्रभाव से कुछ राशियों को विशेष लाभ हो सकता है. आइए जानते हैं वर्ष 2024 के राशिफल पर शनि देव का क्या प्रभाव पड़ने वाला है (Effect of Shani on Rashifal) और किन राशियों को लाभ होने वाला है.
वृभष राशि
शनि देव वृभष राशि के जातकों को बहुत शुभ फल प्रदान करने वाले हैं. शनि देव के प्रभाव से वृभष राशि के जातकों में जीवन में मान-सम्मान बढ़ेगा. उन्हें समाज में खास महत्व प्राप्त होगा. सामाजिक जीवन में आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा. कुछ जातकों को उच्च पद का लाभ भी प्राप्त हो सकता है.
कर्क राशि
वर्ष 2024 में कर्क राशि के जातकों पर शनि की शुभ दृष्टि रहेगी. कर्क राशि के जातकों का व्यक्तित्व और प्रभावशाली होगा जिससे उन्हें जीव के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों को शनिदेव की विशेष कृपा प्राप्त होगी. शनिदेव की कृपा से कन्या राशि के जातकों को किसी बड़े और महत्वपूर्ण कार्य में सफलता प्राप्त हो सकती है. इसका उनके जीवन पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ सकता है. कुछ जातकों को महत्वपूर्ण पद प्राप्त हो सकते हैं.
तुला राशि
शनि देव की शुभ दृष्टि के कारण तुला राशि के जातकों को वर्ष 2024 में मान-सम्मान के साथ धन संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है. तुला राशि वालों के लिए अगला वर्ष काफी सफल साबित हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं