बरसाना की गलियों में खेली गयी लठामार होली
मथुरा: बरसाना में 15 मार्च को विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली खेली गई, जिसमें महिलाओं ने पुरूषों पर लाठियां बरसायी और पुरूषों ने हंसते हुए ढाल से अपना बचाव किया. इन अनूठी होली को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग बरसाने में आए हुए थे.