बरसाना में 15 मार्च को विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली खेली गई, जिसमें महिलाओं ने पुरूषों पर लाठियां बरसायी और पुरूषों ने हंसते हुए ढाल से अपना बचाव किया. इन अनूठी होली को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग बरसाने में आए हुए थे.
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त, होली का महत्व, कथा और पूजा-विधि
देखिए तस्वीरें...
Mathura: Visuals of the traditional 'Lathmar Holi' from Barsana. (15/3/19) pic.twitter.com/EWaoTIhmHn
— ANI UP (@ANINewsUP) March 15, 2019
बरसाना की हुरियारिनों (लाठी चलाने वाली महिलाएं) से होली खेलने नन्दगांव से आए हुरियारों (ढाल लेकर होली खेलने वाले पुरूष) पर लाठियां बरयायीं. यह पुरानी परम्परा है जिसे हर वर्ष फाल्गुन मास की नवमीं के दिन मनाया जाता है. 16 मार्च को एक बार फिर कुछ इसी प्रकार की होली होगी, लेकिन उसका स्थान बरसाना के बजाय नन्दगांव होगा.
कैसे हुई लट्ठमार होली खेलने की शुरुआत, मथुरा में किन्हें कहते हैं 'होरियारे'?
नन्दगांव में होली खेलने बरसाना के हुरियारे जाएंगे और हुरियारिनें स्थानीय महिलाएं होंगी. लट्ठमार होली के मौके पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी बरसाना में मौजूद थे.
होली का पाकिस्तान से है गहरा नाता, भगवान नरसिंह के इस पहले मंदिर से जुड़ा है इतिहास
वहीं, इससे पहले बरसाना में लड्डू होली भी खेली गई, जिसमें रंगों के साथ-साथ लड्डुओं को भी एक-दूसरे पर फेंका गया.
देखिए तस्वीरें...
Mathura: Visuals of the 'Laddu-Holi' from Shri Radha Rani temple in Barsana. (14/3/19) pic.twitter.com/EuMwTe9Oo9
— ANI UP (@ANINewsUP) March 14, 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं