विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2018

Happy Holi 2018: जानें, होलिका दहन के दौरान कैसे की जाती है पूजा और क्या है इसका महत्व

Holi में पूजा के दौरान जातक को पूजा करते वक्त पूर्व या उत्तर की ओर मुख करके बैठने की सलाह दी जाती है.

Happy Holi 2018: जानें, होलिका दहन के दौरान कैसे की जाती है पूजा और क्या है इसका महत्व
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: होली आने में भले अभी एक सप्ताह का समय हो लेकिन लोग अभी से ही इसकी तैयारी में जुट गए हैं. इस पर्व की खासीयत रंगों के साथ-साथ होलिका दहन भी है. आज हम आपको होलिका दहन और इस दौरान की जाने वाली पूजा की विधि के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. मान्यताओं के अनुसार होलिका में आग लगाने से पूर्व होलिका की विधिवत पूजन करने की परंपरा है. इसके लिए बाकायदा एक पुरोहित मंत्रोच्चार कर इस विधि को संपन्न करवाते हैं.

यह भी पढ़ें: Holi पर चांदनी सिंह ने इस एक्टर को बनाया जीजा तो वीडियो हुआ Viral

मान्यताओं के अनुसार, जातक को पूजा करते वक्त पूर्व या उत्तर की ओर मुख करके बैठने की सलाह दी जाती है. होलिका पूजन करने के लिए गोबर से बनी होलिका और प्रहलाद की प्रतीकात्मक प्रतिमाएं, माला, रोली, गंध, पुष्प, कच्चा सूत, गुड़, साबुत हल्दी, मूंग, बताशे, गुलाल, नारियल, पांच या सात प्रकार के अनाज, नई गेहूं और अन्य फसलों की बालियां और साथ में एक लोटा जल रखना अनिवार्य माना जाता है. इसके साथ ही बड़ी-फूलौरी, मीठे पकवान, मिठाईयां, फल आदि भी पूजा के दौरान चढ़ाए जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Holi 2018 Special: इस होली इन 7 बेहतरीन तरीकों से बनाएं हेल्दी गुजिया

इन विधि को करने के बाद होलिका के चारों ओर सात परिक्रमा करते हुए इसे लपेटी जाती है. इसके बाद अग्नि प्रज्वलित करते समय हम जल से अर्घ्य देते हैं. गौरतलब है कि सूर्यास्त के बाद प्रदोष काल में होलिका में अग्नि प्रज्जवलित कर दी जाती है, इसके बाद डंडे को बाहर निकाल लिया जाता है. होलिका दहन के समय मौजूद सभी पुरूषों को रोली का तिलक लगाया जाता है.

VIDEO: होली के मौके पर जवानों ने भी की मस्ती.


ऐसा माना जाता है कि होलिका दहन के बाद जली हुई राख को अगले दिन सुबह घर में लाना शुभ रहता है. कई जगहों पर होलिका की भस्म का शरीर पर लेप भी किया जाता है. इसे काफी शुभ माना जाता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: