Hindu Nav Varsh Wishes: चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) के पहले दिन हिंदू नया वर्ष (Hindu Nav Varsh) मनाया जाता है. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक चैत्र माह के पहले दिन नए साल का आरंभ होता है. इसे नव संवत्सर या विक्रमी संवत भी कहते हैं. इस दिन को महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा तो आंध्र प्रदेश में उगादी पर्व के रूप में भी मनाया जाता है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार चैत्र माह मार्च और अप्रैल में आता है. इस वजह से भारतीयों के लिए ये नव वर्ष बहुत महत्वपूर्ण होता है. इस वजह से यहां हिंदू नव वर्ष की खास बधाइयां दी जा रही हैं, जिन्हें आप एक-दूसरे को भेजिए और मनाइए ये नया वर्ष.
Chaitra Navratri 2019: चैत्र नवरात्रि का शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि, महत्व और अखंड ज्योति के नियम
शाखों पर सजता नए पत्तों का श्रृंगार
मीठे पकवानों की होती चारों तरफ बहार
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
चलो मनाएं हिन्दू नव वर्ष इस बार
नौ दुर्गा के आगमन से सजता है नव वर्ष
गुड़ी के त्योहार से खिलता हैं नव वर्ष
कोयल गाती हैं नववर्ष का मल्हार
संगीतमय सजता प्रकृति का आकार
चैत्र की शुरूआत से होता नव आरंभ
यही हैं हिन्दू नव वर्ष का शुभारंभ
घर में आए शुभ संदेश
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा है भाई
है सबको नवीन वर्ष की बधाई
दोस्तों गुड़ी पड़वा आया
अपने साथ नया साल लाया
इस नए साल में आओ
मिलकर सब गले और
मनाए गुड़ी पड़वा दिल से
हैप्पी गुड़ी पड़वा
नए पत्ते आते है वृक्ष खुशी से झूम जाते हैं
ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज़ होता हैं
हम यूं ही हैप्पी न्यू ईयर नहीं मनाते हैं
हिन्दू धर्म में यह त्योहार प्राकृतिक बदलाव से आते हैं
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं
हिन्दू नव वर्ष की शुरूआत नवरात्रि से
नौ दुर्गा के आगमन से सजता हैं नव वर्ष
गुड़ी के त्योहार से खिलता हैं नव वर्ष
कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार
संगीतमय सजता प्रकृति का आकार
चैत्र की शुरूआत से होता नव आरंभ
यही हैं हिन्दू नव वर्ष का शुभारंभ
चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां
मीठी पूरन पोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात
आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार
हिंदू नए वर्ष की शुभकामनाएं
ऋतु से बदलता हिन्दू साल
नए वर्ष की छाती पर मौसम में बहार
बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ
ऐसे होता हिन्दू नव वर्ष का त्योहार
हिंदू नव वर्ष की है शुरूआत
कोयल गाए हर डाल-डाल पात-पात
चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का है अवसर
खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महीना
चमको तुम जैसे फाल्गुन का महीना
पतझड़ न आए तेरी जिन्दगी में
यही हैं दोस्त अपनी तमन्ना
आया झूम कर नया साल
लाया खुशियां हज़ार
खुश रहे आप हर हाल
मुबारक हो आपको नया साल
नव-वर्ष की पावन बेला में
है यही शुभ संदेश
हर दिन आए
आपके जीवन में
लेकर खुशियां विशेष
हिंदू नए वर्ष की शुभकामनाएं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं