विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2017

हेमकुंट साहिब के कपाट खुले, छह महीने बर्फ से ढका रहता है गुरुद्वारा...

प्रसिद्व सिख तीर्थस्थल हेमकुंट साहिब के कपाट श्रद्वालुओं के लिये आज से खुल गए हैं. इसके लिये तीर्थयात्रियों का पहला जत्था कल गोविंदघाट से रवाना हुआ था

हेमकुंट साहिब के कपाट खुले, छह महीने बर्फ से ढका रहता है गुरुद्वारा...
चमोली जिले में उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित प्रसिद्व सिख तीर्थस्थल हेमकुंट साहिब के कपाट श्रद्वालुओं के लिये आज से खुल गए हैं. इसके लिये तीर्थयात्रियों का पहला जत्था कल गोविंदघाट से रवाना हुआ था. लगभग पांच हजार तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को प्रदेश के पर्यटन और धर्मस्व कार्य मंत्री सतपाल महाराज ने हरी झंडी दिखाकर गोविंदघाट से घांघरिया के लिये रवाना किया. इस मौके पर महाराज ने तीर्थयात्रियों से तीर्थस्थल की पवित्रता बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि इस बार हेमकुंट मार्ग में तीर्थयात्रियों के लिये बेहतर व्यवस्था बनाने का प्रयास किया गया है.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये भी राज्य सरकार की ओर से विशेष प्रयास किये जा रहे हैं. मंत्री ने श्रद्वालुओं से अनुरोध किया कि वे मार्ग और तीर्थस्थल में स्वच्छता बनाये रखने में सहयोग दें.

गोविंदघाट से 15 किलोमीटर दूर स्थित घांघरिया में यह जत्था रात्रि विश्राम करेगा. श्री हेमकुंट गुरूद्वारा प्रबंध समिति के प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंट साहिब के कपाट 25 मई को पूर्वाह्न में श्रद्वालुओं के लिये खोल दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
गणेश भगवान की पूजा में बप्पा को लगाएं इन 7 चीजों का भोग, खुश होंगे गणपति
हेमकुंट साहिब के कपाट खुले, छह महीने बर्फ से ढका रहता है गुरुद्वारा...
क्यों नहीं कांवड़िए यात्रा के दौरान लेते हैं एक दूसरे का नाम, जानिए आखिर कौन सी कांवड़ यात्रा होती है सबसे कठिन
Next Article
क्यों नहीं कांवड़िए यात्रा के दौरान लेते हैं एक दूसरे का नाम, जानिए आखिर कौन सी कांवड़ यात्रा होती है सबसे कठिन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com