विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2016

आतंकवादी हमले के मद्देनजर कड़ी की गई हरिद्वार अर्धकुंभ मेले की सुरक्षा-व्यवस्था

आतंकवादी हमले के मद्देनजर कड़ी की गई हरिद्वार अर्धकुंभ मेले की सुरक्षा-व्यवस्था
फाईल फोटो
हरिद्वार: आतंकवादी संगठनों से कथित संबंध रखने के आरोप में चार नौजवानों की गिरफ्तारी के बाद जिले में चल रहे अर्धकुंभ मेले में चौकसी बढ़ा दी गई और अहम जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार किए गए नौजवान यहां हमला करने की योजना बना रहे थे।

मेले की सुरक्षा के प्रभारी और पुलिस महानिरीक्षक जी एस मार्तोलिया ने कहा कि हर की पैड़ी सहित सभी संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले जगहों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- 
यह भी पढ़ें : उज्जैन सिंहस्‍थ कुंभ में अब बच्चों को खोने से बचाएगा कलाई पर बंधा ये इलेक्ट्रॉनिक बैंड
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----​


सीसीटीवी के जरिए सब पर नजर, चौबीसों घंटे गश्त

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा और उत्तराखंड पुलिस की एक संयुक्त टीम ने कल रात हरिद्वार जिले के मंगलौर कस्बे से चार नौजवानों को गिरफ्तार किया जिन पर आतंकवादियों से कथित संबंध रखने के आरोप हैं। पुलिस का दावा है कि ये नौजवान हमले की योजना बना रहे थे।

मार्तोलिया ने कहा कि हरिद्वार के होटलों और लॉजों के अलावा जिले में आ रहे सभी वाहनों की जांच की जा रही है ताकि संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा सके। मंदिरों में आने वाले लोगों पर सीसीटीवी के जरिए नजर रखी जा रही है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी चौबीसों घंटे मेले के इलाकों में गश्त कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अर्धकुंभ 2016, हरिद्वार अर्धकुंभ , आतंकवादी हमला, मेला सुरक्षा व्यवस्था, मंदिर, Ardhkumbh 2016, Haridwar Ardhkumbh, Terrorist Attack, Mela Security, Mandir, Temple
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com