विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2017

Happy Ganesh Chaturthi:10 दिन चलेगा गणेशोत्सव, इन मैसेजेस से दोस्तों-रिश्तेदारों को दें शुभकामनाएं

गणेश चतुर्थी का शुभ त्योहार महाराष्ट्र, गोवा, केरल और तमिलनाडु सहित कई राज्यों में काफी जोश के साथ मनाया जाता है.

Happy Ganesh Chaturthi:10 दिन चलेगा गणेशोत्सव, इन मैसेजेस से दोस्तों-रिश्तेदारों को दें शुभकामनाएं
गणेश चतुर्थी का त्योहार 10 दिनों तक बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है.
गणेश चतुर्थी का शुभ त्योहार महाराष्ट्र, गोवा, केरल और तमिलनाडु सहित कई राज्यों में काफी जोश के साथ मनाया जाता है. हालांकि अब पूरे भारत में भगवान गणेश के जन्मदिन के इस उत्सव को उनके भक्त बेहद ही उत्साह के साथ मनाते हैं. गणेश चतुर्थी का त्योहार 10 दिनों तक बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है. इस त्योहार को गणेशोत्सव या विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है. गणेश चतुर्थी पर्व के दौरान भगवान गणेश के भक्त अपने घरों में उनकी मूर्ति की स्थापना करते हैं और 10 दिन बाद उस मूर्ति का विर्सजन करते हैं. किसी भी नए या अच्छे काम की शुरुआत करने से पहले भगवान गणेश का पूजन किया जाना शुभ माना जाता है.

गणेश चतुर्थी के मौके पर हम कुछ खास मैसेज लेकर आए हैं, जिनसे आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को व्हाट्सऐप और फेसबुक स्टेटस के जरिए गणेशोत्सव की बधाई दे सकते हैं.

आपका और खुशियों का,
जनम जनम का साथ हो,
आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़बान पर बात हो,
जब भी कोई मुश्किल आये,
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो…
आते बड़े धूम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी.
हैप्पी गणेश चतुर्थी!!!


चत्वार्यस्य च रुपाणि चतुर्षु च युगेषु च...
कृते दशभुजो नाम्ना विनायक इति शृत:...
त्रेतायुगे शुक्लवर्णो षड्भुजोसौ मयूरराट्...
सिन्धुं हत्वापालयत्सः अवतीर्य स्वालये प्रिये..
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!

पार्वती का लाडला, शिवजी के प्यारे…
लडुअन खा के जो मुसिक सवारे,
वो है जय गणेश देवा हमारे.
हैप्पी गणेश चतुर्थी…


दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को अपने हर भक्त से प्यार है.
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!
धरती पर बारिश की बूंदें बरसे,
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
'गणेशजी' से बस यही दुआ है,
आप खुशी के लिए नहीं खुशी आप के लिए तरसे.


गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तो संभाला है,
जय श्री गणेशा…
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाये!

गणेश की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है.
जो भी जाता है गणेश के द्वार,
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है.
जय श्री गणेश...


भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम;
हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम.
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!
आपके और आपके परिवार के लिए
गणेशोत्सव का दिन खुशियां लाए
आज आप जो भी मांगें
ईश्वर की कृपा से सब कुछ पायें
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें...


गणपति जी का सर पे हाथ हो;
हमेशा उनका साथ हो;
खुशियों का हो बसेरा;
करें शुरुआत बप्पा के गुणगान से
मंगल फिर हर काम हो.
गणेश चतुर्थी की शुभकामना...
जय देव, जय देव जय मंगलमूर्ति,
श्री मंगलमूर्ति, दर्शन करते होवे कामनापूर्ति,
जय देव, जय देव, हैप्पी गणेश चतुर्थी…


करके जग का दूर अंधेरा आई सुबह लेकर खुशियां साथ;
गणपति जी की होगी कृपा, है सब पर उनका आशीर्वाद.
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें...

भगवन श्री गणेश की कृपा आप पर बनी रहे
हर दम, हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आए कोई गम
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com