विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2017

हजयात्रा-2017: जायरीन के रूप में आतंकवादियों का प्रवेश रोकने के लिए सऊदी अरब सरकार ने सुरक्षा कड़ी की

हजयात्रा-2017: जायरीन के रूप में आतंकवादियों का प्रवेश रोकने के लिए सऊदी अरब सरकार ने सुरक्षा कड़ी की
भारत में हजयात्रा-2017 के लिए आवेदन फॉर्म के वितरण 3 जनवरी से शुरू हो चुका है.
रियाद: आगामी हज के दौरान जायरीन के रूप में आतंकवादियों के प्रवेश को रोकने के लिए सऊदी अरब, सीरिया में विपक्षी गठबंधन के साथ सहयोग करेगा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आगामी हज के लिए सऊदी अरब ने सीरिया के लिए 15,000 जायरीनों का कोटा आवंटित किया है. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यह सभी आम नागरिक हों जो धार्मिक अनुष्ठान के लिए आएंगे। नेशनल कोलिशन फार सीरियन रिवोल्यूशन एंड अपोजीशन फोर्सेज के महासचिव अब्दुल इलाह फहद ने अपने सऊदी अरब स्थित जेद्दा दौरे के दौरान समाचार पत्र 'ओकाज' से कहा कि सीरियाई जायरीनों के नामों की सावधानीपूर्वक जांच की गई है और अंतिम सूची को मंजूरी के लिए सऊदी अरब भेजने से पहले उनके अंगुलियों के निशान लिए गए हैं.

सउदी अरब ने की भारत के वार्षिक हज कोटे में 34,500 की वृद्धि, छह सदस्यीय समिति का गठन

पूरे हज के के दौरान जायरीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सऊदी अरब ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. गत साल हज के लिए 18 लाख जायरीन आए थे. इस साल यह संख्या दोगुनी होने का अनुमान है, क्योंकि मक्का स्थित पवित्र मस्जिद के विस्तार के बाद सऊदी अरब ने देशों के लिए पुराने हजयात्री कोटों की मंजूरी दे दी है.

गौरतलब है कि सउदी अरब ने भारत के हज कोटे में 34,500 की वृद्धि कर दी है. 1988 के बाद पहली बार भारत से हज पर जाने वाले यात्रियों के कोटे में इतनी बड़ी वृद्धि की गई है.

हजयात्रा-2017 के लिए आवेदन फॉर्म का वितरण शुरू, ऑनलाइन भी भर सकते हैं फॉर्म

भारत में हजयात्रा-2017 के लिए आवेदन फॉर्म के वितरण 3 जनवरी से शुरू हो चुका है. भारतीय हज कमिटी (Haj Committee of India - HCOI) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, आवेदन का नि:शुल्क वितरण 24 जनवरी, 2017 तक किया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Haj 2017, Haj Pilgrimage, हज 2017, हज़ यात्रा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com