विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2024

गुरुवार को हल्दी से जुड़ा ये टोटका करने से घर में रहती है सुख-शांति और कामकाज में होती है तरक्की

आज हम आपको यहां पर गुरुवार को हल्दी के कुछ उपाय करने के बारे में बता रहे हैं जिससे घर में सुख शांति बनी रहती है. 

गुरुवार को हल्दी से जुड़ा ये टोटका करने से घर में रहती है सुख-शांति और कामकाज में होती है तरक्की
Haldi ke upay : काफी समय से अटका हुआ धन पाने के लिए आप चावल में हल्दी मिलाकर रंग लीजिए.

Guruwar totke : ज्योतिषशास्त्र (significance of haldi) में हल्दी का संबंध बृहस्पति देव (brehspati bhgwan) से माना जाता है. इस मसाले में शुद्धिकरण गुण होते हैं. इसलिए शुभ काम में इसका इस्तेमाल जरूर किया जाता है. गुरु दोष को दूर (guru dosh kaise karen door) करने के लिए भी लोग हल्दी की गांठ (haldi ganth ke totke) इस्तेमाल करते हैं. तो आज हम आपको यहां पर गुरुवार को हल्दी के कुछ उपाय करने के बारे में बता रहे हैं, जिससे घर में सुख-शांति बनी रहती है. 

जानिए माघ महीने में कब पड़ रही है सकष्टी चतुर्थी, यह है शुभ मुहूर्त

हल्दी के टोटके - turmeric upay

- अगर आप कड़ी मेहनत कर रहे हैं फिर भी सफलता (success mantra) नहीं मिल रही है, तो गुरुवार के दिन भगवान गणेश को हल्दी की गांठ की माला पहनाइए. इससे काम आसान हो जाएंगे. 

- वहीं, गुरुवार के दिन चने की दाल और हल्दी का दान करें. रोजाना हल्दी भर चुटकी विष्णु भगवान (lord vishnu) को चढ़ाने से प्रेम संबंध मधुर होते हैं. इसे रिश्ते में आ रही सारी समस्या दूर होती है.

- अगर आपको बुरे सपने आ रहे हैं तो हल्दी की एक गांठ पर मौली बांधकर सिरहने रखकर सो जाइए. इससे बुरे सपने आने बंद हो जाएंगे. 

- वहीं, काफी समय से अटका हुआ धन पाने के लिए आप चावल में हल्दी मिलाकर रंग लीजिए. फिर इन्हें लाल कपड़े में बांधकर पर्स में रख लीजिए. इससे अटका हुआ धन कुछ समय में वापस मिल जाएगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com