
गुरू रविदास स्मृति स्थल, खुरालगढ़ (फोटो साभार: gururavidassguruji.org)
खुरालगढ़ (होशियारपुर):
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि गुरू रविदास से जुड़े पवित्र स्थल खुरालगढ़ को एक तीर्थस्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा। बादल ने कल यहां गुरू रविदास स्मारक की आधारशिला रखने के बाद अपने संबोधन में यह बात कही। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरू रविदास को समर्पित यह स्मारक उनके जीवन और उनके उपदेशों को यादगार बनाने के लिए ‘‘प्रकाश स्तंभ’’ का काम करेगा।
बनेगा अनूठा स्मारक, सभागार और ऑडिटोरियम
उन्होंने कहा कि गुरू रविदास भक्ति आंदोलन के प्रतिपादक और गरीबों तथा कमजोर वर्गों के मसीहा थे। उनका जीवन और दर्शन समाज के लिए अब भी पथ प्रदर्शक है।
बादल ने कहा कि स्मारक वास्तुकला का अनूठा उदाहरण होगा जिसमें दस हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाला विशाल सभागार तथा 500 लोगों के बैठने की क्षमता वाला एक कला ऑडिटोरियम होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरू रविदास को समर्पित यह स्मारक उनके जीवन और उनके उपदेशों को यादगार बनाने के लिए ‘‘प्रकाश स्तंभ’’ का काम करेगा।
बनेगा अनूठा स्मारक, सभागार और ऑडिटोरियम
उन्होंने कहा कि गुरू रविदास भक्ति आंदोलन के प्रतिपादक और गरीबों तथा कमजोर वर्गों के मसीहा थे। उनका जीवन और दर्शन समाज के लिए अब भी पथ प्रदर्शक है।
बादल ने कहा कि स्मारक वास्तुकला का अनूठा उदाहरण होगा जिसमें दस हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाला विशाल सभागार तथा 500 लोगों के बैठने की क्षमता वाला एक कला ऑडिटोरियम होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गुरू रविदास, खुरालगढ़, प्रकाश सिंह बादल, तीर्थस्थल, Guru Ravidas, Khuralgarh, Parkash Singh Badal, Pilgrimage