विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 11, 2019

Ganga Dussehra 2019: 12 जून को है गंगा दशहरा, इन खास संदेशों को भेजकर दें सबको बधाई

हज़ारों श्रद्धालु गंगा दशहरा (Ganga Dussehra 2019) के दिन पवित्र नदियों में जाकर स्नान करते हैं. दान और तप करते हैं. कई भक्त इस दिन व्रत भी रखते हैं. इस बार गंगा दशहरा 12 जून को है.

Read Time: 2 mins
Ganga Dussehra 2019: 12 जून को है गंगा दशहरा, इन खास संदेशों को भेजकर दें सबको बधाई
Ganga Dussehra 2019 (गंगा दशहरा 2019)
नई दिल्ली:

हिंदू मान्यता के अनुसार गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) के दिन गंगा का अवतार हुआ था. यह दिन हिंदुओं के लिए बेहद पवित्र माना जाता है. हज़ारों श्रद्धालु गंगा दशहरा (Ganga Dussehra 2019) के दिन पवित्र नदियों में जाकर स्नान करते हैं. दान और तप करते हैं. कई भक्त इस दिन व्रत भी रखते हैं. इस बार गंगा दशहरा 12 जून को है. गंगा दशहरा के दिन कई पूजा और मुंडन जैसे शुभ कार्य भी किए जाते हैं. वहीं, गंगा दशहरा की एक-दूसरे को बधाइयां भी दी जाती हैं. 

बता दें, हिंदू कैलेंडर के मुताबिक हर साल ज्‍येष्‍ठ माह की शुक्‍ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) मनाया जाता है. आमतौर पर यह त्‍योहार अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक मई या जून में आता है. इस बार यह 12 जून को है. 

ये पल हो सुनहरा
दुनिया में नाम हो रोशन तुम्हारा
दूसरों को दिखाओ तुम किनारा
हैपी गंगा दशहरा


हर दिन आपके जीवन में ले आए सुख
शांति और समाधान श्रद्धा का रूप
गंगा मैया को आज तहे दिन से प्रणाम
हैपी गंगा दशहरा


हो आपकी जिंदगी में खुशियों का मेला
कभी ना आए कोई झमेला
सदा सुखी रहे आपका बसेरा
मुबारक हो आपको यह शुभ दशहरा

ज्योति से ज्योत जगाते चलो
प्रेम की गंगा बहाते चलो
राह में आए जो दिन दुखी
सबको गले से लगाते चलो
दिन आएगा सबका सुनहरा
शुभ हो ये गंगा दशहरा


हर हर गंगे..!!
गंगा दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं


गंगा दशहरा के इस पावन पर्व पर आप
व आपके परिवार पर गंगा मैया की असीम कृपा बनी रहे 


सुख और दुःख जीवन के रंग हैं
सब सही है अगर श्रद्धा संग है
गंगा मैया के ध्यान में मलंग हैं
हैपी गंगा दशहरा कहने का ये नया ढंग है
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं


हर हर गंगे..!!
भारत माता के ह्रदय से निकल कर 
सभी पापों का नाश करने वाली
मां गंगा को शत शत नमन
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Yogini Ekadashi 2024: जानिए कब है योगिनी एकादशी और पूजा का शुभ मुहूर्त
Ganga Dussehra 2019: 12 जून को है गंगा दशहरा, इन खास संदेशों को भेजकर दें सबको बधाई
अक्षय तृतीया पर सभी को भेजें ये खास संदेश घर में लक्ष्मी आगमन और सुख-समृद्धि आने की कामना के साथ
Next Article
अक्षय तृतीया पर सभी को भेजें ये खास संदेश घर में लक्ष्मी आगमन और सुख-समृद्धि आने की कामना के साथ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;