विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2020

Ganesh Chaturthi 2020: ये NGO बना रहा लाल मिट्टी से भगवान गणपति की इको फ्रेंडली प्रतिमा

कोरोना की वजह से कई मंदिरों में श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं है और इस वजह से वो ऑनलाइन ही गणपति बप्पा के दर्शन कर सकते हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए ही लोग घर में गणपति स्थापित कर पाएंगे. 

Ganesh Chaturthi 2020: ये NGO बना रहा लाल मिट्टी से भगवान गणपति की इको फ्रेंडली प्रतिमा
Happy Ganesh Chaturthi: NGO लाल मिट्टी से बना रही है इको फ्रेंडली गणपति बप्पा.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तमिलनाडु में एनजीओ बना रही है इको फ्रेंडली गणपति प्रतिमा
विसर्जन के एक घंटे के अंदर ही पानी में मिल जाएगी प्रतिमाएं
मछलियों के लिए प्रतिमाओं में डाले गए हैं मसूर के बीज
नई दिल्ली:

Happy Ganesh Chaturthi 2020: देशभर के लोगों में गणेश चतुर्थी (Vinayaka Chaturthi 2020) को लेकर काफी उत्साह है. मुख्य रूप से गणेश चतुर्थी का त्योहार महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु आदि राज्यों में मनाया जाता है. इस साल भले ही कोविड-19 के कारण गणेश चतुर्थी का ये जश्न हर साल से अलग होगा लेकिन फिर भी लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. दरअसल, कोरोना की वजह से कई मंदिरों में श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं है और इस वजह से वो ऑनलाइन ही गणपति बप्पा (Lord Ganesha) के दर्शन कर सकते हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए ही लोग घर में गणपति स्थापित कर पाएंगे. 

ऐसे में गुजरात के सूरत में कोविड-19 की थीम की गणपति बप्पा की प्रतिमा से लेकर महाराष्ट्र में सैनेटाइजर सेंसर तक के गणपति तक सब लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. इसी बीच तमिलनाडु की एक एनजीओ इको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं बना रही हैं. 

न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक, कोवई कुलांगल पद्दुकापू नाम की एनजीओ कोयंबटूर में पानी को साफ रखने का काम करती है और इसी वजह से उन्होंने इस साल भगवान गणेश की इको-फ्रेंडली प्रतिमाएं बनाई हैं. साथ ही इनमें मसूर के बीज भी डाले गए हैं. इस बारे में बात करते हुए कन्ना नाम के सोशल वर्कर ने कहा, ''इन प्रतिमाओं को लाल मिट्टी से बनाया गया है.'' 

उन्होंने कहा, ''ये प्रतिमाएं जल प्रदूषण नहीं करती हैं. इन प्रतिमाओं में भरे गए बीज मछलियों के लिए खाना हैं और उनसे पौधे भी उगाए जा सकते हैं''. 

 बता दें, इस साल 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी है. इसके बाद 1 सितंबर को गणेश विसर्जन किया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: