Ekadashi 2023 Date: हिंदू धर्म में व्रतों में सबसे अधिक महत्व एकादशी को दिया जाता है. यह व्रत सृष्टि से पालनकर्ता भगवान विष्णु से जुड़ा है. हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक पक्ष में एक एकादशी पड़ती है, इस तरह साल भर में कुल मिलाकर 24 एकादशी पड़ती है. साल 2023 शुरू होने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में लोग अभी से नए साल में पड़ने वाली एकादशी के बारे में जानना चाहते हैं. आइए जानते हैं कि साल 2023 में पुत्रदा एकादशी समेत पड़ने वाली सभी एकादशी के बारे में.
पौष
पुत्रदा एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 2 जनवरी 2023
माघ
षटतिला एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 18 जनवरी 2023
जया एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 1 फरवरी 2023
फाल्गुन
विजया एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 16 फरवरी 2023
आमलकी एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 3 मार्च 2023
चैत्र
पापमोचिनी एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 18 मार्च 2023
कामदा एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 1 अप्रैल 2023
वैशाख
बरूथिनी एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 16 अप्रैल 2023
मोहिनी एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 1 मई 2023
ज्येष्ठ
अपरा एकादसशी (कृष्ण पक्ष) - 15 मई 2023
निर्जला एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 31 मई 2023
Shukra Uday: शुक्र का उदय होने से अब इन राशियों के आएंगे अच्छे दिन, जानें क्या है आपकी राशि का हाल
आषाढ़
योगिनी एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 14 जून 2023
देवशयनी एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 29 जून 2023
सावन
कामिका एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 13 जुलाई 2023
पुत्रदा एकादशी - 27 अगस्त 2023
अधिक मास
पद्मिनी एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 29 जुलाई 2023
परम एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 12 अगस्त 2023
भाद्रपद
अजा एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 10 सितंबर 2023
परिवर्तिनी एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 25 सितंबर 2023
आश्विन
इंदिरा एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 10 अक्टूबर 2023
पापांकुशा एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 25 अक्टूबर 2023
Mangalwar Upay: हनुमान जी की विशेष कृपा पाने के लिए मंगलवार को जरूर करें ये कार्य, जानें आसान उपाय
कार्तिक
रमा एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 9 नवंबर 2023
देवउठनी एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 23 नवंबर 2023
मार्गशीर्ष माह (अगहन)
उत्पन्ना एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 8 दिसंबर 2023
मोक्षदा एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 22 दिसंबर 2023
साल 2023 में पड़ेंगी 26 एकादशी | 26 Ekadashi will fall in the year 2023
साल 2023 अधिक मास होगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तीन वर्ष पर एक बार अधिक मास आता है. इसे मलमास या पुरुषोत्तम मास भी कहते हैं. ऐसे में पंचांग के अनुसार, साल 2023 में कुल मिलाकर 26 एकादशी पड़ेंगी. यानी साल 2023 में दो एकादशी अतिरिक्त होंगी. आमतौर पर एक साल में कुल 24 एकादशी पड़ती है.
Masik Shivratri 2022: मासिक शिवरात्रि पर आज ऐसे करें शिवजी को प्रसन्न, जानें शुभ योग पूजा-विधि
एकादशी व्रत महत्व | Importance of Ekadashi Vrat
हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एकादशी तिथि भगवान विष्णु से जुड़ा हुआ है. दरअसर मान्यता है कि एकादशी तिथि भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है. यही वजह है कि एकादशी का व्रत सभी व्रतों में खास और प्रभावशाली होता है. वहीं पौराणिक मान्यता के अनुसार, एकादशी व्रत करने वाला व्यक्ति कभी संकटों से नहीं घिरता है. क्योंकि इस व्रत की महिमा स्वयं श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को बताई थी. एकादशी व्रत के प्रभाव से जातक को मोक्ष मिलता है और सभी कार्य सिद्ध हो जाते हैं, दरिद्रता दूर होती है, अकाल मृत्यु का भय नहीं सताता, शत्रुओं का नाश होता है, धन, ऐश्वर्य, कीर्ति, पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता रहता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं