Dussehra 2018: ये है रावण का परिवार
नई दिल्ली:
Dussehra or Vijayadashami: 19 अक्टूबर को वियजदशमी (Dasahara, Dusshera, Dasara, Dussehra, Dashain) मनाई जा रही है. इस दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव मनाते हुए रावण के पुतले जलाए जाते हैं. रावण के पुतले के साथ ही उनके भाई कुंभकरण और बेटे मेघनाद के भी पुतलों को आग दी जाती है. मान्यता है कि आज के दिन राम ने रावण की लंका को भस्म कर सीता को छुड़ा लिया था. भगवान राम और रावण के इस युद्ध में कुंभकरण और बेटे मेघनाद की ही मृत्यु हुई थी, लेकिन बाकि सभी सदस्य सुरक्षित रहे. जिन दो सदस्यों की हत्या हुई आज भी लोग रावण के उनके पुतलों को जलाते हैं, लेकिन उन बाकि सदस्यों के नाम तक कोई नहीं जानता कि रावण की मृत्यु के बाद उनकी कितनी पत्नियां विधवा हुई और कितने बच्चे अनाथ हुए. यहां दशहरे (Dusshera 2018) के मौके पर जानिए रावण की शादियों और उनके परिवार के सदस्यों के बारे में.
Dussehra 2018: जानिए दशहरा की तिथि, विजय मुहूर्त, महत्व और परंपराओं के बारे में सब कुछ
रावण के दादा-दादी
रावण के दादा ब्रह्मा के पुत्र महर्षि पुलस्त्य थे और दादी का नाम हविर्भुवा था.
रावण के नाना-नानी
रावण के नाना का नाम सुमाली था और नानी का नाम ताड़का था.
Dussehra Messages 2018: बुराई पर होगी अच्छाई की जीत, इन 10 संदेशों के साथ मनेगा रावण वध का जश्न
रावण के माता-पिता
रावण के पिता का नाम ऋषि विश्वश्रवा और माता का नाम कैकसी था. कैकसी विश्वश्रवा की दूसरी पत्नी थीं. इससे पहले उनकी शादी इलाविडा थी, जिनसे रावण से पहले कुबेर का जन्म हुआ.
रावण के भाई-बहन
रावण के 8 भाई-बहन थे.
रावण के सगे भाई-बहन - विभीषण, कुंभकरण, अहिरावण, खर, दूषण और दो बहनें सूर्पनखा और कुम्भिनी थीं.
रावण के सौतेले भाई - कुबेर (जो कि रावण से बड़े थे)
राम नहीं भारत के इन 6 मंदिरों में होती है रावण की पूजा, दशहरे के दिन मनता है शोक
रावण की तीन पत्नियां
रावण की पहली पत्नी मंदोदरी, दूसरी पत्नी धन्यमालिनी और तीसरी पत्नी का नाम किसी को मालूम नहीं है. मंदोदरी राजा मायासुर और अप्सरा हेमी की पुत्री थीं.
रावण के 7 पुत्र
प्रचलित कथाओं के मुताबिक रावण के सात पुत्र थे जिनमें से पहली पत्नी से मेघनाद (इंद्रजीत) और अक्षय कुमार. दूसरी पत्नी से त्रिशिरा और अतिकाय. तीसरी पत्नी से एक पुत्र प्रहस्था था.
Dussehra 2018: श्रीलंका की इस गुफा में रखा गया था रावण का शव! जानें क्या हुआ था वध के बाद
Happy Dussehra 2018: वाट्सऐप और फेसबुक के लिए सबसे बढ़िया 10 Dussehra Status
Dussehra 2018: जानिए दशहरा की तिथि, विजय मुहूर्त, महत्व और परंपराओं के बारे में सब कुछ
रावण के दादा-दादी
रावण के दादा ब्रह्मा के पुत्र महर्षि पुलस्त्य थे और दादी का नाम हविर्भुवा था.
रावण के नाना-नानी
रावण के नाना का नाम सुमाली था और नानी का नाम ताड़का था.
Dussehra Messages 2018: बुराई पर होगी अच्छाई की जीत, इन 10 संदेशों के साथ मनेगा रावण वध का जश्न
रावण के माता-पिता
रावण के पिता का नाम ऋषि विश्वश्रवा और माता का नाम कैकसी था. कैकसी विश्वश्रवा की दूसरी पत्नी थीं. इससे पहले उनकी शादी इलाविडा थी, जिनसे रावण से पहले कुबेर का जन्म हुआ.
रावण के भाई-बहन
रावण के 8 भाई-बहन थे.
रावण के सगे भाई-बहन - विभीषण, कुंभकरण, अहिरावण, खर, दूषण और दो बहनें सूर्पनखा और कुम्भिनी थीं.
रावण के सौतेले भाई - कुबेर (जो कि रावण से बड़े थे)
राम नहीं भारत के इन 6 मंदिरों में होती है रावण की पूजा, दशहरे के दिन मनता है शोक
रावण की तीन पत्नियां
रावण की पहली पत्नी मंदोदरी, दूसरी पत्नी धन्यमालिनी और तीसरी पत्नी का नाम किसी को मालूम नहीं है. मंदोदरी राजा मायासुर और अप्सरा हेमी की पुत्री थीं.
रावण के 7 पुत्र
प्रचलित कथाओं के मुताबिक रावण के सात पुत्र थे जिनमें से पहली पत्नी से मेघनाद (इंद्रजीत) और अक्षय कुमार. दूसरी पत्नी से त्रिशिरा और अतिकाय. तीसरी पत्नी से एक पुत्र प्रहस्था था.
Dussehra 2018: श्रीलंका की इस गुफा में रखा गया था रावण का शव! जानें क्या हुआ था वध के बाद
Happy Dussehra 2018: वाट्सऐप और फेसबुक के लिए सबसे बढ़िया 10 Dussehra Status
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं