न्यूयॉर्क में देवी दुर्गा की प्राचीन मूर्ति की नीलामी होगी
नई दिल्ली:
नवरात्रि 18 मार्च से शुरू हो रहे हैं जो 26 मार्च तक चलेंगे. इस मौके पर न्यूयॉर्क के क्रिस्टी में अगले सप्ताह लगभग 1,000 साल पुरानी काले पत्थरों से बनी हिंदू देवी दुर्गा की मूर्ति की नीलामी होगी. काले रंग की देवी दुर्गा या देवी शक्ति की मूर्ति 131 सेंटीमीटर लंबी है, जो सर्वशक्तिमान हैं और बुरी ताकतों को पराजित करती हैं, इसमें वह महिषासुर का वध करती नजर आ रही हैं.
Navratri 2018: चैत्र नवरात्रि 18 मार्च से शुरू, जानें इन 9 दिनों में पूजी जाने वाली सभी माताओं के नाम और उनका महत्व
न्यूयॉर्क में भारतीय, हिमालयी एवं दक्षिणपूर्व एशियाई कला विभाग की विशेषज्ञ इसाबेल मैकविलियम्स ने कहा, "यह मूर्ति महिषासुर का वध की कहानी को बयां करती है."
मां दुर्गा के 108 नाम, इसके साथ जानें हर रूप का अर्थ
पत्थरों को तराशकर बनाई गई यह मूर्ति पूर्वी भारत से हैं. यह मूर्ति पाल वंश के शासन (आठवीं और 12 सदीं के बीच की) के समय की है, जब बंगाल और बिहार पर पाल वंश का शासन था. (इनपुट - आईएएनएस)
देखें वीडियो - दिल्ली की सबसे पुरानी दुर्गा पूजा, 108 सालों से हो रहा है आयोजन
Navratri 2018: चैत्र नवरात्रि 18 मार्च से शुरू, जानें इन 9 दिनों में पूजी जाने वाली सभी माताओं के नाम और उनका महत्व
न्यूयॉर्क में भारतीय, हिमालयी एवं दक्षिणपूर्व एशियाई कला विभाग की विशेषज्ञ इसाबेल मैकविलियम्स ने कहा, "यह मूर्ति महिषासुर का वध की कहानी को बयां करती है."
मां दुर्गा के 108 नाम, इसके साथ जानें हर रूप का अर्थ
पत्थरों को तराशकर बनाई गई यह मूर्ति पूर्वी भारत से हैं. यह मूर्ति पाल वंश के शासन (आठवीं और 12 सदीं के बीच की) के समय की है, जब बंगाल और बिहार पर पाल वंश का शासन था. (इनपुट - आईएएनएस)
देखें वीडियो - दिल्ली की सबसे पुरानी दुर्गा पूजा, 108 सालों से हो रहा है आयोजन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं