विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2019

रमजान के दिनों में रोज इफ्तार कराएगा दुबई का ये गुरुद्वारा

दुबई के गुरुनानक दरबार गुरुद्वारा के चेयरमैन सुरेंदर सिंह कांधारी ने रविवार को वैसाखी उत्सव के दौरान कहा कि जबल अली स्थित गुरूद्वारा पिछले छह साल से रमजान के के दौरान इस अंतर धार्मिक इफ्तार का आयोजन करता आ रहा है

रमजान के दिनों में रोज इफ्तार कराएगा दुबई का ये गुरुद्वारा
रमजान के दिनों में रोज इफ्तार कराएगा दुबई का गुरुद्वारा 
दुबई:

आने वाले रमजान के महीने में दुबई का इकलौता गुरुद्वारा इंसानियत और भाईचारे की एक नयी मिसाल पेश करेगा. गुरुद्वारे में छह साल से चल रही इस रस्म में कर्मचारियों को रोजना इफ्तार में शाकाहारी खाना परोसा जाता है. 

दुबई के गुरुनानक दरबार गुरुद्वारा के चेयरमैन सुरेंदर सिंह कांधारी ने रविवार को वैसाखी उत्सव के दौरान कहा कि जबल अली स्थित गुरूद्वारा पिछले छह साल से रमजान के के दौरान इस अंतर धार्मिक इफ्तार का आयोजन करता आ रहा है.

बकरीद पर जानवरों की कुर्बानी क्यों दी जाती है?

गल्फ न्यूज ने कांधारी के हवाले से कहा कि इस क्षेत्र में कई मुस्लिम कर्मचारी हैं, लेकिन यहां ऐसी जगह कम हैं जहां वह अपना रोजा तोड़ सकें, ऐसे में हम यहां उन्हें हमारे गुरुद्वारे में आमंत्रित करते हैं कि वह आएं और अपना रोजा तोड़ें.

नेपाल होकर कैलाश मनसरोवर जाने वाले नागरिकों के सूचना, यात्रा से पहले पढ़ें जरूर

VIDEO: रमजान के मौके पर बाजार हुए गुलजार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: