विज्ञापन

Diwali 2024 Date : 31 अक्टूबर या 1 नवंबर, किस दिन मनाएं दिवाली, यहां जानिए पंडितों की राय

इस साल दिवाली की डेट को लेकर लोगों में काफी भ्रम है. कहीं दिवाली 31 अक्टूबर की बताई जा रही है तो कुछ जगहों पर दिवाली 1 नवंबर को मनाए जाने की बात हो रही है.

Diwali 2024 Date : 31 अक्टूबर या 1 नवंबर, किस दिन मनाएं दिवाली, यहां जानिए पंडितों की राय
इस बार कार्तिक माह की अमावस्या की तिथि को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट पर आरंभ हो रही है.

Diwali Exact Date In 2024: हिंदू समुदाय में दिवाली को महापर्व कहा जाता है. हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या (Amavasya) को दिवाली मनाई जाती है. दिवाली पर प्रदोष काल यानी सांयकाल के समय मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) और भगवान गणेश की पूजा की जाती है और सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा जाता है. इस बार दिवाली की तिथि को लेकर देश में भ्रम फैला हुआ है.कहीं दिवाली (Diwali 2024) की तिथि 31 अक्टूबर बताई जा रही है तो कहीं इसे 1 नवंबर को मनाने की बात कही जा रही है. अगर आप भी दिवाली की तिथि को लेकर संशय में हैं तो यहां दिवाली की सही तिथि को लेकर पंडितों की खास राय दी जा रही है.

दिवाली की तिथि को लेकर क्या है पंडितों की राय

इस बार कार्तिक माह की अमावस्या की तिथि को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट पर आरंभ हो रही है. अमावस्या तिथि का समापन  1 नवंबर को सायंकाल 6 बजकर 16 मिनट पर हो रहा है. चूंकि पंडितों के अनुसार दिवाली की पूजा प्रदोष काल में की जाती है.इस लिहाज से अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को पूरी रात रहेगी. इसलिए पंडितों की राय है कि दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी क्योंकि इस दिन सांयकाल से ही अमावस्या लग रही है और पूरी रात रहेगी. इसके साथ साथ 31 अक्टूबर को ही दीपदान, उल्का दर्शन करना शुभ होगा. हालांकि कुछ पंडित 1 नवंबर को दिवाली पूजा की बात कर रहे हैं. चूंकि दिवाली पर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में दिन में पूजा होती है,ये पूजा महानिशीथ काल की पूजा कही जाती है.

Latest and Breaking News on NDTV



 ये रही दिवाली मनाने की सही डेट | right date of Diwali 2024

चूंकि दिवाली पर लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा प्रदोष काल में की जाती है. इसलिए अधिकतर पंडित दिवाली 31 अक्टूबर की बता रहे हैं. अधिकतर पंडितों की राय है कि प्रदोष काल को ध्यान में रखते हुए गृहस्थों को दिवाली 31 अक्टूबर को मनानी चाहिए. इस दिन प्रदोष काल की पूजा के लिए दो मुहूर्त निकल रहे हैं. पहला मुहूर्त 5 बजकर 36 मिनट से आरंभ होकर 8 बजकर 11 मिनट तक रहेगा. दूसरा मुहूर्त 6 बजकर 25 मिनट से 8 बजकर 15 मिनट तक रहेगा जो वृषभ लग्न में होगा और ये मुहूर्त लक्ष्मी पूजन के लिए उपयुक्त है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com