विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2016

सिंहस्थ कुंभ के लिए शुरू हुआ कॉल सेंटर, डायल 1100 और पाएं आवश्यक जानकारियां

सिंहस्थ कुंभ के लिए शुरू हुआ कॉल सेंटर, डायल 1100 और पाएं आवश्यक जानकारियां
फाईल फोटो
उज्जैन: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में इसी साल होने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले के लिए पहला कॉल सेंटर शुरू हो गया है। इस कॉल सेंटर का नंबर 1100 है। इस कॉल सेंटर से सिंहस्थ के संदर्भ में जानकारी हासिल की जा सकेगी। 

मेला आयोजन समिति से मिली जानकारी के अनुसार कोई भी व्यक्ति मोबाइल या लैंडलाइन से कॉल सेंटर के नंबर 1100 को डयल करेगा तो उसे सिंहस्थ संबंधी जानकारी मिल सकेगी। 

----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- 
यह भी पढ़ें : सिंहस्थ कुंभ 2016 : मोबाइल एप से मिलेगी स्थान उपलब्धता की जानकारी, बनाए जाएंगे 17 फायर स्टेशन
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----​​

'मिस्ड कॉल सुविधा' भी होगी शुरू

कॉल सेंटर में 10 लाइन दी गई है। यह सुविधा अभी वर्तमान में कार्यालयीन समय में प्रारंभ की गई है। आगे चलकर कॉल सेंटर की क्षमता 25 लाइन की जाएगी। 

बताया गया है कि कॉल सेंटर के जरिए यातायात, जोन और सेक्टर में की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी के अलावा सिंहस्थ से जुड़ी अन्य जानकारियां भी मिल सकेगी। इतना ही नहीं सिंहस्थ मेला कार्यालय जल्द ही 'मिस्ड कॉल सुविधा' शुरू करने जा रहा है। इस सुविधा में मिस्ड कॉल करने पर फोन सिंहस्थ लिंक से जुड़ जाएंगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिंहस्थ कुंभ, कुंभ मेला, कॉल सेंटर, मिस्ड कॉल सुविधा, Ujjain Simhastha, Kumbh Mela, Call Centre, Missed Call Facility
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com