Dhanteras Wishes 2024 : हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. इस साल यह 29 अक्तूबर को मनाया जाएगा. इसे त्रोयदशी या धन्वंतरि जयंती (dhanvantari) भी कहा जाता है. इस दिन से दिवाली (Diwali 2024) का पांच दिवसीय उत्सव शुरू हो जाता है. धनतेरस पर धन के देवता कुबेर और धन्वंतरी की पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त और शुभकामना संदेश.
Dhanteras 2024 : धनतेरस के दिन इस शुभ मुहूर्त में करें दीपदान, घर में आएगी सुख-शांति और समृद्धि
धनतेरस पूजा मुहूर्त 2024 - Dhanteras Puja Muhurta 2024
धनतेरस त्रयोदशी तिथि प्रारंभ 29 अक्टूबर 2024 दोपहर 10 बजकर 32 मिनट से शुरू होगा, जो 30 अक्टूबर 2024 को दोपहर 01 बजकर 16 मिनट पर समाप्त होगा.
धनतेरस पर हो जीवन में खुशियों की बरसात,
प्रेम, सच्चाई और समृद्धि का हो साथ
आपकी जिंदगी में आए हर दिन नया रंग,
आपके रिश्तों में हो मिठास, जैसे मीठा चिरौंजी का ढंग
धनतेरस विशेज 2024
दीप जले तो रोशन आपका जहां हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों !
धनतेरस का ये शुभ दिन आया,
सबके लिए नई खुशियां लाया,
लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में,
और आपके परिवार पर सदा रहे
खुशियों की छाया!
धनतेरस की हार्दिक बधाई !
दिलों में खुशियां, घर में सुख का वास हो
हीरे मोती सा आपका ताज हो
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो
धनतेरस की शुभकामनाएं !
धनतेरस का प्यारा त्योहार
जीवन में आपके लाए खुशियां अपार
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार
सभी मनोकामनाएं हो आपकी स्वीकार
धनतेरस का ये शुभ दिन आया,
सबके लिए नई खुशियां लाया,
लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में,
और आपके परिवार पर सदा रहे
खुशियों की छाया!
धनतेरस की हार्दिक बधाई !
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं