विज्ञापन

Dhanteras 2024 : धनतेरस के दिन इस शुभ मुहूर्त में करें दीपदान, घर में आएगी सुख-शांति और समृद्धि

Dhanteras shubh muhurat 2024 : इस दिन प्रदोष काल में दीपदान करना बहुत लाभकारी माना जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं प्रदोष काल का शुभ मुहूर्त कितने से कितने बजे तक है. 

Dhanteras 2024 : धनतेरस के दिन इस शुभ मुहूर्त में करें दीपदान, घर में आएगी सुख-शांति और समृद्धि
Dhanteras shubh muhurat 2024 : हर साल कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धमतेरस मनाया जाता है.

Dhanteras pradosh kal 2024 : इस साल धनतेरस 29 अक्तूबर को मनाया जाएगा. परंपरागत रूप से दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाने वाला धनतेरस देवी लक्ष्मी, भगवान कुबेर और धन्वंतरि को समर्पित है. इस दिन कुबेर और धन्वंतरि की विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है. साथ ही इस दिन सोना- चांदी, कपड़े, बर्तन, गाड़ी, झाड़ू आदि चीजों को खरीदना बहुत फलदायी माना जाता है. ऐसी मान्यता है इस दिन नई चीजें खरीदने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है.

वहीं, इस धनतेरस को प्रदोष काल में दीपदान करना बहुत लाभकारी माना जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं प्रदोष काल का शुभ मुहूर्त कितने से कितने बजे तक है. 

Rama Ekadashi Katha: आज रमा एकादशी की पूजा में करें इस कथा का पाठ, भगवान विष्णु देंगे मोक्ष का वरदान

प्रदोष काल कब से कब तक 2024 - Danteras pradosh kal muhurat 2024

हर साल कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाने वाले पर्व धनतेरस की शुरूआत 10 बजकर 31 मिनट से शुरू होगा, जो अगले दिन यानी 30 अक्तूबर को दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर समाप्त होगा. इस दिन प्रदोष काल संध्याकाल 5 बजकर 38 मिनट से लेकर 8 बजकर 13 मिनट तक है. इस मुहूर्त में आप दीपदान करके धन वैभव की प्राप्ति कर सकते हैं.

इसके अलावा ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 48 मिनट तक, विजया मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 56 मिनट से 2 बजकर 40 मिनट तक, गोधूलि मुहूर्त का समय शाम 5 बजकर 38 मिनट से 6 बजकर 4 मिनट तक है, जबकि निशिता मुहूर्त 11 बजकर 39 मिनट से 12 बजकर 31 मिनट तक है. 

धनतेरस की शॉपिंग का शुभ मुहूर्त - Dhanteras shopping muhurat

पंचांग के अनुसार, इस दिन खरीददारी का पहला शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजकर 50 मिनट से लेकर सुबह 10.00 बजे तक रहेगा. वहीं, दूसरा शुभ मुहूर्त दोपहर 02.00 बजे से दोपहर 03 बजकर 30 मिनट तक रहेगा जबकि तीसरा शुभ मुहूर्त शाम 6 बजकर 36 मिनट से रात 08 बजकर 32 बजे तक होगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com