Dhanteras shubh yog : हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. इस दिन भगवान धन्वतरि जो स्वास्थ्य के देवता हैं उनकी पूजा की जाती है. इनकी आराधना से रोग से मुक्ति मिलती है. हालांकि, धनतेरस के दिन कुबेर देव और देवी लक्ष्मी की पूजा करने की भी परंपरा है.साथ ही धनतेरस को घर में नई चीज भी खरीदकर लाई जाती है, जैसे सोना, चांदी, बरतन, झाड़ू आदि. ऐसी मान्यता है कि इस दिन खरीददारी करने से धन की देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती है जिससे घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है.
आपको बता दें कि इस साल 100 साल बाद धनतेरस पर त्रिग्रही योग यानी त्रिपुष्कर योग, इंद्र योग, वैधृति योग और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र का महासंयोग बन रहा है.जो कि बहुत शुभ है. इन योगों में अगर आप शॉपिंग या निवेश करते हैं तो लाभ दोगुना हो सकता है.
धनतेरस पर क्यों जलाया जाता है यम नाम का दीपक, यहां जानें महत्व और पूजा विधि
कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत मंगलवार 29 अक्टूबर को सुबह 10.32 से 30 अक्टूबर को दोपहर 1.16 बजे तक रहेगी. इस दिन बिजनेस और शुभ कामों की शुरुआत करना लाभकारी हो सकता है.
धनतेरस पर शुभ योग | Dhanteras 2024 Shubh Yog
इंद्र योग - 28 अक्टूबर सुबह 6:48 से 29 अक्टूबर 2024, सुबह 07:48 तक है
त्रिपुष्कर योग - 29 अक्टूबर को 06:31 से सुबह 10:31 बजे तक
लक्ष्मी नारायण योग - धनतेरस के दिन वृश्चिक राशि में शुक्र और बुध एक साथ विराजमान रहेंगे, ऐसे में लक्ष्मी नारायण योग का बनेगा.
शश महापुरुष राजयोग - धनतेरस पर शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में रहेंगे, जिससे शश महापुरुष राजयोग बनेगा.
धनतेरस पर चौघड़िया योग | Chaughadiya Shopping muhurat
चर : सुबह 9.18 से 10.41 बजे तक.
लाभ : सुबह 10.41 से दोपहर 12.05 और शाम 7.15 से 8.51 बजे तक.
अमृत : दोपहर 12.05 से 1.28 बजे तक.
शुभ : दोपहर 2.51 से 4.15 बजे तक
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं