Dhanteras 2023 Messages And Quotes: देश भर में 10 नवंबर को धनतेरस (Dhanteras 2023)के त्योहार से दीपावली के महापर्व का आरंभ होने जा रहा है. सनातन धर्म में धनतेरस (Happy dhanteras)का बहुत महत्व है क्योंकि इस दिन धन की देवी लक्ष्मी और कुबेर की पूजा करके घर परिवार में सुख समृद्धि और धन की कामना की जाती है. इस दिन खरीदारी का भी बहुत महत्व माना जाता है. इस मौके पर लोग एक दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए शुभकामना संदेश (Dhanteras wishes in hindi)और बधाई की विशेज भेजते हैं. अगर आप भी अपने करीबियों और दोस्तों तो धनतेरस की बधाई देना चाहते हैं तो इन सोशल मीडिया कोट्स और स्टेटस के जरिए विशेज भेज सकते हैं.
धनतेरस 2023 के शुभकामना और बधाई संदेश ( Happy Dhanteras 2023 Wishes in Hindi)
धन की बरसात हो, खुशियों का आगाज हो,
आपको जीवन का हर सुख प्राप्त हो,
माता लक्ष्मी का आपके घर वास हो
हैप्पी धनतेरस 2023
दिनों-दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार।
हैप्पी धनतेरस 2023
धन की ज्योति का प्रकाश,
पुलकित हो धरती, जगमग आकाश,
आज ये प्रार्थना है, आप के लिए खास,
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो आपकी हर आस.
हैप्पी धनतेरस 2023
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो!
हैप्पी धनतेरस 2023
सफलता कदम चूमती रहे
ख़ुशी आसपास घुमती रहे
आपका यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाए
लक्ष्मी की कृपया इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाए
हैप्पी धनतेरस 2023
सोने का रथ और चांदी की पालकी पर बैठकर
लक्ष्मी मां है आईं देने आपको घनतेरस की बधाई
हैप्पी धनतेरस 2023
ॐ श्रीं ह्रीं दरिद्र विनाशनि धनधान्य समृद्धि देहि,
देहि कुबरे शंख विध्ये नमः
हैप्पी धनतेरस 2023
दिलो में खुशियां, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती सा आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका यह साल हो।
हैप्पी धनतेरस 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं