विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2017

हिंदुओं को 20 साल बाद मिली इस देश के मंदिर में पूजा-अर्चना की इजाजत

हिंदुओं को 20 साल बाद मिली इस देश के मंदिर में पूजा-अर्चना की इजाजत
प्रतीकात्मक चित्र
पेशावर: पाकिस्तान की एक अदालत ने हिंदुओं को 20 साल बाद ऐबटाबाद जिले में एक शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की इजाजत दी है. पेशावर उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अतीक हुसैन शाह की अध्यक्षता वाली पीठ ने हिंदू समुदाय के लोगों को संविधान की धारा 20 के तहत खबर पख्तूनख्वाह प्रांत के शिवजी मंदिर में पूजा-अर्चना की इजाजत दी.

संपत्ति विवाद की वजह से यह मंदिर धार्मिक गतिविधियों के लिए प्रतिबंधित था. साल 2013 में एक गैर सरकारी संगठन ने पेशावर उच्च न्यायालय की ऐबटाबाद पीठ के समक्ष याचिका दायरा की थी कि उन्होंने कानूनी मालिक से यह संपत्ति खरीदी है. याचिकाकर्ता ने दलील दी थी कि बंटवारे के बाद से यह एनजीओ इस मंदिर की देखभाल करता आ रहा है.


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hindu Temples Of Pakistan, Shiva Temples In Pakistan, Lord Shiva Temples, पाकिस्तान के हिन्दू मंदिर, शिव मंदिर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com