दही हांडी पर इन मैसेजेस को भेजकर कहें Happy Krishna Janmashtami

Dahi Handi: Janmashtami पर श्रीकृष्ण (Lord Krishna) की झाकियां भी निकाली जाएंगी. अब ऐसे में दही-हांडी के खास मैसेजेस (Dahi Handi Messages) से एक-दूसरे को बधाई देना तो बनता है. 

दही हांडी पर इन मैसेजेस को भेजकर कहें Happy Krishna Janmashtami

दहीहंडी के मैसेजेस

नई दिल्ली:

Dahi Handi: भगवान कृष्ण का 5246वां जन्मोत्सव (Krishna Janmashtami) मनाया जा रहा है. बाल गोपाल कृष्ण का जन्म शास्‍त्रों के अनुसार चन्द्रोदय के समय भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि (Gokulashtami) को मनाया जाता है, जो कि इस बार 23 अगस्त को है. तो इस हिसाब से जन्म की अगली सुबह यानी 24 अगस्त को दही हांडी (Dahi Handi) का उत्वस मनाया जाएगा. यानी 24 अगस्त को दही और माखन से भरी मटकी को फोड़ी जाएगी. जोरो-शोरों से जश्न मनाया जाएगा. कई जगहों पर श्रीकृष्ण (Lord Krishna) की झाकियां भी निकाली जाएंगी. अब ऐसे में दही-हांडी के खास मैसेजेस (Dahi Handi Messages) से एक-दूसरे को बधाई देना तो बनता है. 

Krishna Janmashtami 2019: दही-हांडी की कैसे हुई शुरुआत, जानिए श्रीकृष्ण को क्यों कहा जाता है 'माखन चोर'

देखो फिर जन्‍माष्‍टमी आई है, 
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है, 
कान्‍हा की लीला है सबसे प्‍यारी, 
वो दे तुम्‍हें दुनिया भर की खुशियां सारी !!!
Happy Dahi Handi 

cak6eql8

दही की हांडी, बारिश की फुहार, 
माखन चुराने आए नंदलाल, 
मुबारक हो आपको जन्‍माष्‍टमी का त्‍योहार !!!

Happy Krishna Janmashtami 2019: हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती तुम्हें दुनिया सारी, जन्माष्टमी के सबसे पसंदीदा मैसेजेस

gfcn79co

माखन चोर नंदकिशोर, 
बांधी जिसने प्रीत की डोर !
हरे कृष्‍ण, हरे मुरारी, 
पूजती जिन्‍हें दुनिया सारी ! 
आओ उनके गुण गाएं... 
सब मिलके दही हांडी मनाएं !!!
दही हांडी की शुभकामनाएं 

o0lgh6ug

नंद के घर आनंद भयो,
"जय कन्‍हैया लाल की" 
गोकुल मा आनंद भयो, 
"जय बोलो गोपाल की" 
हाथी दियो, घोड़ा दियो, 
"और दियो पाल्‍की" 
यशोदा ने लाल भयो, 
"जय बोलो गोपाल की" 
दही हांडी की शुभकामनाएं !!!

s0c4ea9o

नटखट-नटखट माखन चोर, खींच सबको अपनी ओर, 
गलियों में अब मच गया शो, बांसुरी जाए नंदकिशोर, 
यशोदा मैया का दुलारा, गोकुल का यह कृष्‍ण प्‍यारा, 
उनके जन्‍म की खुशी मनाओ, झूम-झूम कर नाचो-गाओ !!! 
Happy Dahi Handi

pe20m70g
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Janmashtami 2019: दो दिन है जन्‍माष्‍टमी, व्रत रखने के लिए ये दिन है शुभ