विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2016

कुंभ मेले के लिए 654 करोड़ रु. के निर्माण कार्यों का लोकार्पण, रुद्रसागर बना आस्था का केंद्र

कुंभ मेले के लिए 654 करोड़ रु. के निर्माण कार्यों का लोकार्पण, रुद्रसागर बना आस्था का केंद्र
फाइल फोटो
भोपाल: वर्ष 2016 में उज्जैन में होने वाला सिंहस्थ कुंभ हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है। इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 654 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। उज्जैन में यह मेला 22 अप्रैल से शुरू होगा।

इनमें लोक निर्माण सेतु विभाग के 111 करोड़ के तीन कार्य, सड़क विकास निगम के 71 करोड़ का एक कार्य और लोक निर्माण विभाग के 113 करोड़ रुपये की लागत के 55 कार्य शामिल हैं। उज्जैन में यह कुंभ मेला 12 साल के अंतराल के बाद आयोजित होता है। यह 21 मई तक चलेगा।

रुद्रसागर बना आस्था का केंद्र
चौहान ने कहा कि उज्जैन के रुद्रसागर के संरक्षण एवं सुन्दर बनाने के अभियान में 14 फरवरी 2015 को हरसिद्धि मंदिर के सामने जिस रुद्रसागर में श्रमदान कर मिट्टी निकाली थी, आज उसका स्वरूप ही बदल गया है।

सुप्रसिद्ध महाकाल मंदिर के पीछे स्थित यह रुद्रसागर पर्यटकों और श्रद्धालुओं के आकर्षण और आस्था का केंद्र बन गया है। चौहान ने रुद्रसागर में 39 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिंहस्थ कुंभ, कुंभ मेला, रुद्रसागर, Simhasth Kumbh, Kumbh Mela, Rudra Sagar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com