Chaitra Navratri 2023: इस वर्ष 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो रही है. चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा के नौ रूपों की पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. भक्त इस पावन अवसर पर अपने सगे-संबंधियों और परिचितों को नवरात्रि की शुभकामनाएं भी देते हैं. कहते हैं नवरात्रि के दिनों में जो भक्त मां दुर्गा का केवल ध्यान भर भी कर ले तो उसपर मां दुर्गा की विशेष कृपादृष्टि बनी रहती है. आप जिन लोगों से मिलकर बधाई नहीं दे सकते उन्हें आप नवरात्रि के शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.
नवरात्रि के शुभकामना संदेश | Navratri Wishes
कुमकुम भरे कदमों से मां दुर्गा आएं आपके द्वार
परेशानियां आपसे अपना दामन छुड़ाएं, आप खुशहाली से नहाएं.
नवरात्रि की शुभकामनाएं!
लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आयें आपके द्वार.
नवरात्रि की शुभकामनाएं!
नव कल्पना नव ज्योत्सना नव शक्ति नव अराधना
नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना.
नवरात्रि की शुभकामनाएं!
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी.
नवरात्रि की शुभकामनाएं!
माता तेरे चरणों मे भेंट हम चढ़ाते हैं,
कभी नारियल तो फूल चढ़ाते हैं
और झोलियां भर-भर के तेरे दर से लाते हैं.
नवरात्रि की शुभकामनाएं!
ओम सर्वमंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्रयम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते.
नवरात्रि की शुभकामनाएं!
दिव्य है मां की आंखों का नूर
संकटों को मां करती हैं दूर,
मां की ये छवि निराली
नवरात्रि में आपके घर लाए खुशहाली.
नवरात्रि की शुभकामनाएं!
लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आएं आपके द्वार
इस नवरात्रि यही है हमारी गुहार.
नवरात्रि की शुभकामनाएं!
माता रानी वरदान ना देना हमें
बस थोड़ा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें.
नवरात्रि की शुभकामनाएं!
जगत पालनहार हैं मां
मुक्ति का धाम हैं मां,
हमारी भक्ति का आधार हैं मां
सबकी रक्षा की अवतार हैं मां.
नवरात्रि की शुभकामनाएं!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं