विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2022

Chaitra Navratri 2022: मान्यतानुसार नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा में पहना जाता है ये खास रंग, जानें पूजा की विधि 

Chaitra Navratri 2022: जानिए नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री को कैसे किया जाता है प्रसन्न. माना जाता है कि इस रंग के कपड़े पहनने होते हैं शुभ.

Chaitra Navratri 2022: मान्यतानुसार नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा में पहना जाता है ये खास रंग, जानें पूजा की विधि 
Maa Shailputri: नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री का पूजन किया जाता है.

Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. इन नौ दिनों में नौ अलग-अलग तरह की विधियां अपनाई जाती हैं और नवरात्रि के जिस दिन पर जिस देवी की आराधना होनी है उनके अनुरूप ही तैयारियां सम्पूर्ण होती हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री (Maa Shailputri) का होता है. आइए जानें नवरात्रि का स्वागत किस तरह किया जाता है और पहले दिन किस रंग के कपड़े पहनने शुभ माने जाते हैं. 


नवरात्रि का पहला दिन | First Day of Navratri 

 2 अप्रैल के दिन नवरात्रि का पहला दिन है. इस दिन मां शैलपुत्री की  विधिवत पूजा की जाएगी. माना जाता है कि मां शैलपुत्री का मनपसंदीदा रंग पीला होता है. इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनकर पूजा करने को विशेष मान्यता दी जाती है. इतना ही नहीं, कहा जाता है कि जो भक्त माता को पीले रंग की चुनरी पहनाते हैं व मंदिर को भी सुनहरा कर देते हैं उन्हें मां की विशेष कृपा प्राप्त होती है. 

वहीं, मां शैलपुत्री को हिमाल्य की पुत्री भी कहते हैं. इस चलते सफेद रंग को भी मां शैलपुत्री के प्रिय रंगों में गिना जाता है.

मां शैलपुत्री की पूजा विधि 

नवरात्रि के पहले दिन नहा धोकर मंदिर को ताजे फूलों से सजाना शुभ माना जाता है. इसके बाद मान्यतानुसार पूजा शुरू की जाती है. पूजा में घट स्थापना (Ghat Sthapna)करने के बाद माता का ध्यान किया जाता है. घट स्थापना में मिट्टी का चौड़े मुंह का कलश, आम या अशोक के पत्ते, 7 तरह के अनाज, गंगाजल, सिंदूर, मिठाई, फूलों की माला, साबुत चावल और नारियल आदि सम्मिलित किए जाते हैं.

 मां शैलपुत्री की पूजा करने के लिए मां शैलपुत्री के मंत्र 'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाय विच्चे ॐ शैलपुत्री देव्यै नम:' का जाप किया जाता है. इसके पश्चात उन्हें भोग में गाय के दूध से बनी चीजें चढ़ाई जाती हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

नवरात्रि पर IRCTC की यात्रियों को सौगात, अब ट्रेन में मिलेगी व्रत की थाली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com