चैत्र नवरात्रि 2016: आठ अप्रैल को कलश स्थापना, जानें किस दिन होगी किस देवी की उपासना

चैत्र नवरात्रि 2016: आठ अप्रैल को कलश स्थापना, जानें किस दिन होगी किस देवी की उपासना

फाइल फोटो

आगामी शुक्रवार (8 अप्रैल) से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होगी, जिसके नौ दिनी अनुष्ठान में आदि शक्ति दुर्गा के नौ रुपों की पूजा की जाएगी। देवी आराधना का यह पर्व 16 अप्रैल, शनिवार को समाप्त होगा।
 
आइए जानते हैं, आठ अप्रैल को इस पूजा के लिए कलश स्थापना या घट-स्थापना का मुहुर्त क्या है और इन नौ दिनों देवी दुर्गा के भक्त उनके किन-किन रूपों की पूजा करते हैं।
 
चैत्र नवरात्रि घट-स्थापना मुहूर्त
पंचांग के अनुसार इस साल चैत्र नवरात्रि की कलश स्थापना मुहूर्त 11:57 से 12:48 बजे शुभ माना गया है। यह केवल 50 मिनट्स की होगी। ध्यातव्य है कि कलश स्थापना मुहूर्त प्रतिपदा तिथि के अभिजीत मुहूर्त के दौरान निर्धारित है।
 
भारतीय समयानुसार, प्रतिपदा तिथि का प्रारम्भ 7 को अप्रैल, 2016 को 16:53 बजे से होगा और इस तिथि की समाप्ति 8 अप्रैल, 2016 को 13:05 बजे होगा।
 
भक्त किस दिन करते हैं किस देवी की उपासना
-- नवरात्रि का पहला दिन : 8 अप्रैल 2016 (शुक्रवार) – घट-स्थापना के साथ नवरात्र आरम्भ, शैलपुत्री पूजा
-- नवरात्रि दूसरा दिन: 9 अप्रैल 2016 (शनिवार) – ब्रह्मचारिणी पूजा, चंद्रघंटा पूजा
-- नवरात्रि तीसरा दिन: 10 अप्रैल 2016 (रविवार) – कुष्मांडा पूजा
-- नवरात्रि चौथा दिन: 11 अप्रैल 2016 (सोमवार) – स्कंदमाता पूजा
-- नवरात्रि पांचवां दिन: 12 अप्रैल 2016 (मंगलवार) – कात्यायनी पूजा
-- नवरात्रि छठा दिन: 13 अप्रैल 2016 (बुधवार) – कालरात्रि पूजा
-- नवरात्रि सातवां दिन: 14 अप्रैल 2016 (गुरुवार) – महागौरी पूजा, दुर्गा महा अष्टमी पूजा, सरस्वती पूजा
-- नवरात्रि आठवां दिन: 15 अप्रैल 2016 (शुक्रवार) – राम नवमी
-- नवरात्रि नौवां दिन: 16 अप्रैल 2016 (शनिवार) – नवरात्रि पारना
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com