विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2016

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति श्रद्धालुओं को प्रसादस्वरूप देगी यह दिव्य वस्तु

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति श्रद्धालुओं को प्रसादस्वरूप देगी यह दिव्य वस्तु
फाइल फोटो
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने भगवान केदारनाथ दर्शन के बाद भक्तों को प्रसाद के साथ एक शिवलिंग देने का निर्णय लिया है। इस योजना के क्रियान्वयन लिए मंदिर समिति ने तैयारियां आरंभ कर दी हैं और जिन डिब्बों में ये शिवलिंग दिए जाएंगे, उनको बनाने का आर्डर दे दिया गया है।

मंदिर समिति के मुख्य कार्य-अधिकारी श्री बी.डी. सिंह के अनुसार, पहले चरण में पांच लाख डिब्बे और शिवलिंग तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे स्थानीय लोगों की आय के स्रोत में भी वृद्धि होगी।

इससे प्रेरित होंगे तीर्थयात्री
बी.डी. सिंह के अनुसार, यह शिवलिंग वर्तमान प्रसाद (लड्डू, केदारनाथजी की भस्म और गंगा जल) के साथ ही दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना को लागू करने का उद्देश्य अधिक से अधिक तीर्थयात्रियों को केदारनाथ धाम आने के लिए प्रेरित करना है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में केदारनाथ में आयी भयानक प्राकृतिक आपदा (बाढ़) के बाद यहां आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में गिरावट आयी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केदारनाथ धाम, प्रसाद, तीर्थयात्री, शिवलिंग , Kedarnath Dham, Prasad, Pilgrims, Shivalinga
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com