फाईल फोटो
देहरादून:
उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित विश्व विख्यात तीर्थस्थल बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 11 मई की सुबह श्रद्धालुओं के लिये खोल दिए जायेंगे।
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 11 मई की सुबह चार बजकर 30 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिये खोल दिए जायेंगे।
नर-नारायण पर्वत के बीच स्थित है मंदिर
उन्होंने बताया कि बद्रीनाथ मंदिर के खुलने का शुभ मुहूर्त आज बसंत पंचमी के पावन पर्व पर टिहरी राजपरिवार के नरेंद्रनगर स्थित महल में राजपुरोहित द्वारा निकाला गया।
बद्रीनाथ धाम के कपाट पिछले साल 17 नवंबर को शीतकाल के लिये बंद कर दिए गए थे। अलकनंदा नदी के तट पर नर और नारायण पर्वतों के बीच स्थित मंदिर के कपाट हर साल शीतकाल में श्रद्धालुओं के लिये बंद कर दिए जाते हैं, जो अगले साल अप्रैल-मई के दौरान दोबारा खोल दिए जाते हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 11 मई की सुबह चार बजकर 30 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिये खोल दिए जायेंगे।
नर-नारायण पर्वत के बीच स्थित है मंदिर
उन्होंने बताया कि बद्रीनाथ मंदिर के खुलने का शुभ मुहूर्त आज बसंत पंचमी के पावन पर्व पर टिहरी राजपरिवार के नरेंद्रनगर स्थित महल में राजपुरोहित द्वारा निकाला गया।
बद्रीनाथ धाम के कपाट पिछले साल 17 नवंबर को शीतकाल के लिये बंद कर दिए गए थे। अलकनंदा नदी के तट पर नर और नारायण पर्वतों के बीच स्थित मंदिर के कपाट हर साल शीतकाल में श्रद्धालुओं के लिये बंद कर दिए जाते हैं, जो अगले साल अप्रैल-मई के दौरान दोबारा खोल दिए जाते हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं