विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2016

अमरनाथ यात्रा पहलगाम मार्ग से बहाल, अब तक 1.72 लाख लोगों ने किए दर्शन

अमरनाथ यात्रा पहलगाम मार्ग से बहाल, अब तक 1.72 लाख लोगों ने किए दर्शन
फाइल फोटो
जम्मू: वार्षिक अमरनाथ यात्रा सोमवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम मार्ग से बहाल हो गई है। घाटी में नौ जुलाई से शुरू हुई हिंसा के बाद से पहली बार पहलगाम मार्ग से यात्रा बहाल की गई है।

गौरतलब है कि रविवार को 4,510 तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा के दर्शन किए, अब तक 1.72 लाख लोगों ने किए दर्शन किए हैं।

श्री अमरनाथजी श्रायन बोर्ड (एसएएसबी) के अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "पारंपरिक पहलगाम मार्ग से यात्रा आज (सोमवार) दोबारा शुरू कर दी गई।"

उन्होंने कहा, "घाटी में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर नौ जुलाई के बाद यात्रा सिर्फ उत्तरी कश्मीर के बालटाल मार्ग से ही जारी थी।"

उन्होंने बताया, "दो जुलाई को यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक 1,72,851 तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं।"

तीर्थयात्रा के दौरान 12 तीर्थयात्रियों के मरने की भी सूचना है, जो स्वाभाविक बताई जा रही है।

गौरतलब है कि 48 दिवसीय यह यात्रा 17 अगस्त को श्रावण मास की पूर्णिमा पर समाप्त होगी, जब रक्षा बंधन भी है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com