विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2024

Amarnath Yatra 2024: वार्षिक अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी, इस दिन से शुरू हो जाएगा रजिस्ट्रेशन 

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने रविवार को यह घोषणा की. बोर्ड ने कहा कि 52 दिनों तक चलने वाली यात्रा के लिए अग्रिम पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगा.

Amarnath Yatra 2024: वार्षिक अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी, इस दिन से शुरू हो जाएगा रजिस्ट्रेशन 
श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.
जम्मू:

अमरनाथ मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा 29 जून से शुरू होगी और 19 अगस्त को समाप्त हो जाएगी. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने रविवार को यह घोषणा की.
बोर्ड ने कहा कि 52 दिनों तक चलने वाली यात्रा के लिए अग्रिम पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगा.

वार्षिक यात्रा दो मार्गों से होती है. एक मार्ग अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग है, जबकि दूसरा गांदेरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबा बालटाल मार्ग. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com