विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2016

अमरनाथ यात्रा 2016 : शरिका-भवानी मंदिर ले जाई गई ‘छड़ी मुबारक’

अमरनाथ यात्रा 2016 : शरिका-भवानी मंदिर ले जाई गई ‘छड़ी मुबारक’
फाइल फोटो
श्रीनगर: वाषिर्क अमरनाथ यात्रा के क्रम में पारंपरिक पूजा अर्चना के लिए भगवान शिव की छड़ी मुबारक को आज यहां कड़ी सुरक्षा के बीच हरी पर्वत पर स्थित प्राचीन शरिका भवानी मंदिर ले जाया गया।

महंत दीपेन्द्र गिरि साधुओं और श्रद्धालुओं के समूह के साथ श्रावण मास के शुक्ल पक्ष प्रदीपदा के अवसर पर छड़ी मुबारक को लेकर नगर के पुराने इलाके में स्थित देवी शरिका-भवानी के मंदिर गए।

गिरी द्वारा 2004 में स्थापित ‘ट्रू ट्रस्ट’ के एक प्रवक्ता ने बताया कि मनीषियों के बीच त्रिपुरासुंदरी के नाम से विख्यात देवी को श्रीनगर की ‘ईष्ट देवी’ माना जाता है, जो हरी पर्वत पर एक शिला के रूप में विराजमान हैं।

पांच अगस्त को छड़ी स्थापना के बाद यहां के बुधशाह चौक पर अखाड़ा बिल्डिंग के श्री अमरेश्वर मंदिर में इस पवित्र छड़ी को मुख्य तीर्थयात्रा 13 अगस्त तक लोगों के दर्शन के लिए रखा जाएगा।

प्रवक्ता ने बताया कि सात अगस्त को नाग पंचमी के अवसर पर श्री अमरेश्वर मंदिर में परंपरागत छड़ी पूजन किया जाएगा।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमरनाथ यात्रा 2016, छड़ी मुबारक, शरिका-भवानी मंदिर, महंत दीपेन्द्र गिरि, Amarnath Yatra 2016, Chhadi Mubarak Amaranath Yatra, Sharika Bhavani Mandir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com