विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2018

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदते वक्‍त जरूर बरतें ये सावधान‍ियां

Akshaya Tritiya पर सोने की खरीदारी करते समय हॉलमार्क देखना न भूलें, क्योंकि इसी से सोने की शुद्धता की पहचान होती है.

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदते वक्‍त जरूर बरतें ये सावधान‍ियां
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अक्षय तृतीया के द‍िन सोना खरीदना शुभ माना जाता है
अकसर लोग ब‍िन जांचे-परखे सोना खरीद लेते हैं
सोना खरीदने से पहले हॉलमार्क देखना जरूरी है
नई द‍िल्‍ली: अक्षय तृतीया और धनतेरस पर सोने के बाजार की रौनक बढ़ जाती है. ऐसा होना भी लाजिमी है क्‍योंकि ये दोनों ही दिन सोने की खरीदारी के त्योहार हैं. इस साल 18 अप्रैल को अक्षय तृतीया है. अगर इस मौके पर आप भी सोना खरीदने का मन बन रहे हैं तो हॉलमार्क देखकर सोने की प्‍योरिटी की जांच जरूर कर लें. 

आखिर क्यों है अक्षय तृतीया का दिन हिंदुओं के लिए बेहद खास

खन्ना जेम्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और प्रबंध निदेशक पंकज खन्ना कहते हैं कि सोने की खरीदारी करते समय हॉलमार्क देखना न भूलें, क्योंकि इसी से सोने की शुद्धता की पहचान होती है.

खन्ना ने कहा, 'देश में सोने की सबसे ज्यादा खरीदारी धनतेरस और अक्षय तृतीया पर होती है. सोने की जितनी खरीदारी एक महीने में होती है, उससे ज्यादा इन दोनों त्योहारों पर होती है. अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है. लेकिन, कभी-कभी खरीदारी करते समय लोग सोना परखते नहीं हैं और धोखा खा जाते हैं.'

अक्षय तृतीया के द‍िन होते हैं बांके बिहारी के चरणों के दर्शन 

उन्होंने कहा, 'शुद्ध सोना 24 कैरट का होता है. मगर, 24 कैरट के सोने से गहने नहीं बन पाते हैं. गहने बनाने के लिए 22 या 18 कैरट के सोने का इस्तेमाल होता है और 22 कैरट की कीमत 24 कैरट से कम होती है. ज्वेलर से सोने की शुद्धता और कीमत जानकर उससे बिल पर जरूर लिखवाएं.'

पंकज के अनुसार, 'कई बार लोग हॉलमार्क के निशान नहीं देखते हैं. अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो किसी सुनार से या खुद ऑनलाइन इसके बारे में पता कर सकते हैं. वहीं सोने के गहनों में नग लगे होते हैं. ऐसे में सुनार आपसे नग की कीमत भी वसूल करता है. जब भी नग लगे आभूषण खरीदें, तो सुनार से उन नगों की रत्ती के बारे में भी पूछें और शुद्धता का पैमाना जानने के बाद उसका सर्टिफिकेट भी लें. जानकार दुकानदार से ही सोना खरीदें.'

Video: अक्षय तृतीया पर होते हैं बाल विवाहInput: IANS

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: