
- मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों की दूसरी पारी की प्रदर्शन की सनी गावस्कर ने सराहना की है
- गावस्कर ने इंग्लैंड की पारी घोषित करने की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए टीम के फैसले पर आलोचना की है
- गावस्कर ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के दोहरे रवैये और बल्लेबाजी रणनीति पर निशाना साधा है
Gavasakar digs out at Ben Stokes: मैनचेस्टर में बल्लेबाजों के दम पर चौथा टेस्ट ड्रॉ कराने के बाद पूर्व कप्तान सनी गावस्कर ने कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए इंग्लिश टीम पर निशाना साधा है. साथ ही, गावस्कर ने यह भी कहा कि अगर वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल की जगह होते, तो वह इस मंच से इंग्लैंड कप्तान से कुछ सवाल जरूर पूछते. दरअसल इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में भारत के पहली पारी में 358 रनों पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में 669 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसमें जो. रूट और बेन स्टोक्स ने शतक जड़े थे, जिससे मेजबान टीम 311 रन की विशाल बढ़त लेने में सफल रही थी. इस विशाल स्कोर के बावजूद मैच ड्रॉ हो गया और अब गावस्कर ने इंग्लैंड के पारी घोषित करने की टाइमिंग पर सवाल खड़ा किया है.
सनी बोले, ' मुझे लगता है कि बहुत ज्यादा बल्लेबाजी के कारण इंग्लैंड जीत से वंचित रह गया.' साथ ही गावस्कर ने दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों की सराहना करते हुए इंग्लैंड पर दौहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया. अपनी बात को मुख्ता करने के लिए गावस्कर ने बेन स्टोक्स के पहले टेस्ट के बाद उस दावे का जिक्र किया,जिसमें इंग्लिश कप्तान ने कहा था कि वह 600 रन का पीछा करना पसंद करते. एजबस्टन में भारत के 600 से ऊपर का टारगेट देने के बाद इंग्लैंड इसे पाने में विफल रह गया था.'
वहीं, गावस्कर ने यह भी इच्छा जताई कि कप्तान गिल भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ सवाल पूछते, जैसे: इंग्लैंड ने 311 रनों की बढ़त क्यों हासिल की? उन्होंने 240 और 250 के आस-पास पारी घोषित क्यों नहीं की? शतक पूरा करने के बाद स्टोक्स ने अपने बॉलरों को अतिरिक्त एक घंटा क्यों नहीं दिया? गावस्कर ने कहा कि गिल ये सवाल नहीं पूछेंगे क्योंकि वह काफी विनम्र हैं, लेकिन अगर वह गिल की जगह होते, तो जरूर ये सवाल पूछते.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं