विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2023

वास्तु शास्त्र के अनुसार यह उपाय कर लीजिए कभी नहीं होगी पैसों की किल्लत और घर में रहेगी हमेशा सुख-शांति!

vastu remedies for money : पैसों की कमी से जूझ रहे हैं और घर में रोज झगड़े होते हैं तो ये वास्तु नियम अपना लीजिए. फिर देखिए कैसे आपके घर में लौट आती हैं खुशियां.

वास्तु शास्त्र के अनुसार यह उपाय कर लीजिए कभी नहीं होगी पैसों की किल्लत और घर में रहेगी हमेशा सुख-शांति!
vastu tips for money : आइए जानते हैं कि घर की वास्तु को ठीक करने के लिए क्या किया जाना चाहिए.

Vastu tips: घर में कई बार बेवजह ही अशांति की स्थिति बनी रहती है और सुख शांति इससे भंग होती है. दरअसल, घर में वास्तु दोष (Vastu dosh) की वजह से घर की सुख शांति भंग होती है. घर का वास्तु (Vastu tips) सही होना यहां रहने वाले लोगों की सुख शांति के लिए जरूरी होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर की ऊर्जा का पंच तत्व यानी पृथ्वी, वायु, जल, अंतरिक्ष और अग्नि असंतुलित होते हैं तो इससे घर में वास्तु दोष होता है. आइए जानते हैं कि घर की वास्तु को ठीक करने के लिए क्या किया जाना चाहिए.

umer6c6g

यहां न बनाएं स्टोर रूम

घर के उत्तर पूर्व दिशा में कूड़ा-कबाड़ रखना अच्छा नहीं माना जाता है. माना जाता है कि इस दिशा में पुरानी और बेकार चीजें रखने से घर की शांति भंग होती है, परेशानी घेर लेती है, ऐसे में इस दिशा में कभी भी स्टोर रूम नहीं बनाना चाहिए.

अग्नि तत्व को ऐसे रखें संतुलित

दक्षिण पूर्व दिशा में सात घोड़ों की दौड़ते हुए तस्वीर लगाने से घर का अग्नि तत्व संतुलित रहता है और घर में सुख शांति आती है, ऐसी मान्यता है. माना जाता है कि इसके साथ ही घर की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए घर के उत्तर दिशा में हरा पौधा लगाना शुभ होता है.

नेगेटिविटी होगी दूर

घर से नेगेटिविटी दूर करने के लिए आप घर के उत्तर पूर्व दिशा या मुख्य गेट पर तुलसी का पौधा लगा सकते हैं, इस पौधे में हर दिन जल चढ़ाएं और पूजा करें, तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, ऐसी मान्यता है.

नींद के लिए करें ये उपाय

माना जाता है दक्षिण दिशा में सिर करके सोने से अनिद्रा की समस्या खत्म होती है, ऐसे में अगर आपको रात में नींद नहीं आती तो आप ये उपाय कर सकते हैं.

मनी प्लांट लगाने का नियम

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर की उत्तर दिशा में कांच की बोतल में मनी प्लांट लगाने से घर की आर्थिक समस्या खत्म होती हैं और धन आता है, ऐसी मान्यता है.

सूरज की रोशनी

घर के अंदर सूरज की रोशनी और ताजी हवा का आना भी बहुत जरूरी होता है. घर दिन सुबह कुछ समय के लिए घर की खिड़की और दरवाजे खोल दें, ताकि आपको ताजी हवा मिले, माना जाता है कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Vastu Tips For Happiness, Vastu Tips, वास्तु टिप्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com