
Color of child's school bag: अधिकतर स्कूलों में फाइनल परीक्षा हो चुकी है और बच्चे अगली क्लास में जाने की तैयारी कर रहे हैं. यह समय होता है नई कॉपी और किताबों के साथ-साथ नया बैग खरीदने का. बच्चे नई क्लास में नई किताब और कॉपी के साथ-साथ अक्सर नया बैग भी लेकर पहुंचते हैं. बाजार में तरह तरह के स्कूल बैग की भरमार है और बच्चे अपनी पसंद की बैग खरीदना चाहते हैं. हालांकि स्कूल बैग खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. वे बच्चों के लिए आरामदायक होने चाहिए और उनमें स्कूल के सामान को ठीक से रखने की पूरी जगह होनी चाहिए. इसके साथ ही स्कूल बैग के रंग का भी ध्यान रखना चाहिए. हाल ही में इंस्टाग्राम पर शिवशंभु926 अकाउंट से बच्चों के स्कूल बैग के रंग को लेकर एक पोस्ट शेयर किया गया है. इसमें बताया गया है कि स्कूल बैग के रंग का बच्चों पर क्या असर (School bag Ke Rang Ka Asar) पड़ता है. आइए जानते हैं बच्चों के स्कूल बैग किन रंगों के होने चाहिए (School bag Kis Rang ka Hona Chahiye) और किन रंगों के बैग लेने से बचना चाहिए (School bag Kis Rang ka Nahi Hona Chahiye).
हरा और पीला रंग सबसे अच्छा
बच्चों के स्कूल बैग के लिए सबसे अच्छा रंग हरा और पीला माना गया है. इन रंगों के मेल से बने रंग भी अच्छे माने जाते हैं. हरा रंग भगवान गणेश का रंग है और गणपति बुद्धि और ज्ञान के देवता माने जाते हैं, जबकि पीला रंग बृहस्पति का रंग माना जाता है. इन रंगों के बैग में किताबें रखने और उन्हें अपने पास रखने से ज्ञान में वृद्धि होने के साथ-साथ पढ़ाई में एकाग्रता भी बढ़ती है.
ये रंग भी अच्छे
पीला और हरा के अलावा लाल, सफेद और नारंगी रंग भी स्कूल बैग के लिए अच्छे रंग माने गए हैं. लाल और सफेद रंग उत्साह का प्रतीक है. इन रंगों के बैग से बच्चे में उत्साह का संचार होगा. नारंगी रंग को एनर्जी बढ़ाने वाला रंग माना जाता है. इस रंग का बैग आपके बच्चे में पॉजिटिव एनर्जी लाने वाला साबित हो सकता है.
नीला और काला रंग ठीक नहीं
बच्चों के स्कूल बैग खरीदते समय कुछ रंग के बैग खरीदने से बचना चाहिए. नीला और काला रंग स्कूल बैग के लिए अच्छे नहीं माने जाते हैं. इन रंगों का प्रभाव अशुभ माना जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं