गुजरात से ट्रक पर लायी गयी यह अगरबत्ती
उज्जैन:
मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में इस माह 22 अप्रैल से शुरू होने वाले सिंहस्थ कुंभ का रंग धीरे-धीरे चढ़ने लगा है। एक तरफ जहां साधु-संतों के दल पहुंचने लगे हैं, वहीं अन्य तरह के धार्मिक अनुष्ठान भी चल रहे हैं।
इसी क्रम में रविवार की शाम को मेला क्षेत्र में 121 फीट लंबी अगरबत्ती जलाई गई। यह अगरबत्ती सिंहस्थ की अवधि में जलती रहेगी और सुगंध बिखेरेती रहेगी।
गुजरात में बनी यह अगरबत्ती
सिंहस्थ क्षेत्र के बड़नगर मार्ग पर स्थित पंडाल में आवाहन अखाड़ा के भोलागिरी ने रविवार की शाम को अन्य साधु-संतों की मौजूदगी में गुजरात से बनकर आयी इस अगरबत्ती में आग लगाई गई। इस अगरबत्ती का वजन लगभग चार हजार किलोग्राम है।
इस अगरबत्ती के निर्माण में गाय के गोबर, गोमूत्र, गाय के घी, बांस, गूगल, दही, नारियल के जटा आदि का इस्तेमाल किया गया है। इस अगरबत्ती को गुजरात से ट्रक के जरिए उज्जैन लाया गया है। इस अगरबत्ती को बनाने में करीब तीन लाख रुपये की लागत आयी है।
इसी क्रम में रविवार की शाम को मेला क्षेत्र में 121 फीट लंबी अगरबत्ती जलाई गई। यह अगरबत्ती सिंहस्थ की अवधि में जलती रहेगी और सुगंध बिखेरेती रहेगी।
गुजरात में बनी यह अगरबत्ती
सिंहस्थ क्षेत्र के बड़नगर मार्ग पर स्थित पंडाल में आवाहन अखाड़ा के भोलागिरी ने रविवार की शाम को अन्य साधु-संतों की मौजूदगी में गुजरात से बनकर आयी इस अगरबत्ती में आग लगाई गई। इस अगरबत्ती का वजन लगभग चार हजार किलोग्राम है।
इस अगरबत्ती के निर्माण में गाय के गोबर, गोमूत्र, गाय के घी, बांस, गूगल, दही, नारियल के जटा आदि का इस्तेमाल किया गया है। इस अगरबत्ती को गुजरात से ट्रक के जरिए उज्जैन लाया गया है। इस अगरबत्ती को बनाने में करीब तीन लाख रुपये की लागत आयी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं