
लोकसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना में बीजेपी की भारी जीत के संकेत के साथ ही पार्टी की वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि यह सिर्फ और सिर्फ बीजेपी की जीत है, क्योंकि पार्टी ने अपने दम पर बहुमत हासिल किया है।
बहरहाल सुषमा ने बीजेपी की सरकार बनने पर खुद को मंत्रिमंडल में लिए जाने के बारे में पूछे गए सवालों को टालते हुए कहा कि मंत्रिमंडल गठित करना प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार होता है।
सुषमा ने कहा, यह सिर्फ और सिर्फ बीजेपी की जीत है। हालांकि हमें इतनी सीटें मिल चुकी हैं कि हम बिना किसी दबाव के, अपने दम पर सरकार बनाएं, लेकिन हम अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे।
मोदी सरकार में क्या सुषमा शामिल होंगी, इस पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। सुषमा ने कहा, ऐसे सवाल कल्पना वाले हैं। अपना मंत्रिमंडल गठित करना प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार होता है और कुछ निर्णय संसदीय बोर्ड द्वारा सामूहिक तौर पर लिए जाते हैं, इसलिए ऐसे सवाल तो अपरिपक्व हैं।
ऐसी खबरें हैं कि सुषमा को जो मंत्रालय देने की पेशकश की गई है, उससे वह नाखुश हैं और बताया जाता है कि उन्होंने बीजेपी नेतृत्व से कहा है कि उन्हें उनके कद के अनुरूप पद दिया जाना चाहिए। बताया जाता है कि सुषमा शीर्ष चार मंत्रालयों - गृह, रक्षा, विदेश या वित्त मंत्रालय में से कोई एक चाहती हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं