विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2014

शिवसेना-बीजेपी ने कहा, गठबंधन जारी रखने पर दोनों दल सहमत

शिवसेना-बीजेपी ने कहा, गठबंधन जारी रखने पर दोनों दल सहमत
मुंबई:

महाराष्ट्र की राजनीति में गठबंधन पर बन रहे संशय को खारिज करते हुए भाजपा और शिवसेना ने एक संयुक्त प्रेसवार्ता में कहा कि गठबंधन आगे चलता रहना चाहिए। बताया जा रहा है कि गठबंधन के नए फार्मूले के तहत बीजेपी 130 सीटों पर, शिवसेना 151 और सहयोगी दल सात सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं। शाम को होने वाली बैठक में इस पर मुहर लग सकती है।

दोनों ही दलों के नेताओं ने मंगलवार को एक बैठक के बाद कहा कि नए प्रस्तावों पर चर्चा हो रही है। हम अपने अन्य सहयोगी दलों से बात कर रहे हैं। आज शाम को भी इस मुद्दे पर चर्चा होगी।

दोनों दलों की ओर कहा गया है कि महाराष्ट्र में गठबंधन कायम रहेगा क्योंकि जनता कांग्रेस और एनसीपी की सरकार से मुक्ति चाहती है।

आज की इस बैठक में शिवसेना की ओर से सुभाष देसाई, मिलिंद नार्वेकर, संजय राऊत आदि शामिल हुए, वहीं भाजपा की ओर से विनोद तावड़े, ओपी माथुर व अन्य नेता शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा सीट बंटवारे को लेकर दिये गये फार्मूले को पहले ही ठुकरा दिया था। इस फार्मूले के अनुसार 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए शिवसेना को 151 सीट, भाजपा को 119 तथा अन्य सहयोगियों को 18 सीटें दी जायेंगी।

भाजपा ने सोमवार को अपनी तरफ से दिए गए प्रस्ताव में 130 सीटों पर चुनाव लड़ने की पेशकश की थी जबकि पहले उसकी मांग 135 सीटों के लिए थी। लेकिन पार्टी ने यह भी कहा था कि यदि उसे राजग के सबसे पुराने सहयोगी के साथ रास्ते अलग करने के लिए मजबूरर किया गया तो वह सभी 288 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र की राजनीति, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014, विधानसभा चुनाव 2014, शिव सेना भाजपा गठबंधन, Maharashtra Politics, Maharashtra Assembly Polls 2014, Assembly Polls 2014, Shiv Sena-BJp Alliance