विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2014

वडोदरा की सीट से भी चुनाव लड़ेंगे भाजपा के पीएम पद के दावेदार नरेंद्र मोदी

फाइल फोटो

भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को पार्टी ने वाराणसी के बाद वडोदरा की सीट से भी मैदान में उतारने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद वडोदरा में तमाम लोगों ने जश्न मनाया।

पहले चर्चा थी कि नरेंद्र मोदी गुजरात की गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन इस सीट से पार्टी ने वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को टिकट दिया है और इसके बाद पार्टी ने वडोदरा सीट से नरेंद्र मोदी के चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी।

गौरतलब है कि यह पहली बार है नरेंद्र मोदी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले वह गुजरात विधानसभा का चुनाव ही लड़े हैं और राज्य में लगातार तीसरी बार सरकार में लौटे हैं।

बताया जा रहा है आज पार्टी की बैठक में अहमदाबाद पूर्व की सीट और वडोदरा की सीट को लेकर चर्चा हुई। अहमदाबाद पूर्व की सीट से हरेन पाठक सांसद हैं और वह लालकृष्ण आडवाणी के करीबी माने जाते हैं। उन्हें वहां से हटाने का मतलब आडवाणी की एक और नाराजगी झेलनी पड़ती।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय जनता पार्टी, नरेंद्र मोदी, Narendra Modi, वडोदरा लोकसभा सीट, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014