फाइल फोटो
भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को पार्टी ने वाराणसी के बाद वडोदरा की सीट से भी मैदान में उतारने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद वडोदरा में तमाम लोगों ने जश्न मनाया।
पहले चर्चा थी कि नरेंद्र मोदी गुजरात की गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन इस सीट से पार्टी ने वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को टिकट दिया है और इसके बाद पार्टी ने वडोदरा सीट से नरेंद्र मोदी के चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी।
गौरतलब है कि यह पहली बार है नरेंद्र मोदी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले वह गुजरात विधानसभा का चुनाव ही लड़े हैं और राज्य में लगातार तीसरी बार सरकार में लौटे हैं।
बताया जा रहा है आज पार्टी की बैठक में अहमदाबाद पूर्व की सीट और वडोदरा की सीट को लेकर चर्चा हुई। अहमदाबाद पूर्व की सीट से हरेन पाठक सांसद हैं और वह लालकृष्ण आडवाणी के करीबी माने जाते हैं। उन्हें वहां से हटाने का मतलब आडवाणी की एक और नाराजगी झेलनी पड़ती।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं