विज्ञापन
This Article is From May 22, 2014

दिल्ली में सरकार गठन पर राष्ट्रपति से बात करेंगे उपराज्यपाल

दिल्ली में सरकार गठन पर राष्ट्रपति से बात करेंगे उपराज्यपाल
दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

दिल्ली में सरकार के गठन पर आम आदमी पार्टी के बदलते रुख के बीच उपराज्यपाल नजीब जंग ने गुरुवार को कहा कि वह इस मुद्दे पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ चर्चा करेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि केजरीवाल की पार्टी ने अभी तक ताजा चुनावों की मांग नहीं की है।

एक समारोह से इतर जंग ने संवाददाताओं को बताया, मेरे होंठ सिले हुए हैं। मैं इस बारे में आपसे बात नहीं कर सकता। यह मेरे और राष्ट्रपति के बीच है और मैं इसके बारे में राष्ट्रपति से बात करूंगा।

उपराज्यपाल राष्ट्रीय राजधानी में नई सरकार के गठन की संभावना से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या 'आप' ने दिल्ली में ताजा चुनाव कराने की सिफारिश के लिए उनसे अनुरोध किया है, तो जंग ने कहा कि पार्टी की ओर से ऐसा कोई प्रस्ताव अभी तक नहीं आया है।

नजीब जंग ने कहा, उन्होंने दिल्ली में दोबारा चुनाव कराने के लिए नहीं कहा है। मंगलवार को 'आप' के नेता अरविंद केजरीवाल ने जंग से कहा था कि वह दिल्ली विधानसभा को जल्दी भंग न करें। उन्होंने जंग से कहा था कि वह शहर में जनसभाएं आयोजित करके यह जानने की कोशिश करेंगे कि क्या पार्टी को दोबारा सरकार बनानी चाहिए?

हालांकि 'आप' ने बुधवार को सरकार बनाने के प्रयास छोड़ दिए। केजरीवाल ने बुधवार को माना कि वर्तमान स्थिति में सत्ता में आने के अवसर नगण्य हैं और उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए माफी भी मांगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अफजल गुरु, सर्जन बरकती और इंजीनियर रशीद...कश्मीर के वोटरों के मन में क्या?
दिल्ली में सरकार गठन पर राष्ट्रपति से बात करेंगे उपराज्यपाल
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Next Article
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com