भुवनेश्वर:
ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले बीजेडी के कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस के एक उम्मीदवार के रिश्तेदारों के साथ मारपीट का आरोप लगा है। ये घटना तीन दिन पहले की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज़ सामने आया है।
बताया जा रहा है कि बीजेडी के ज़िलाध्यक्ष धर्मेंद्र अधिकारी के साथ कुछ स्थानीय नेताओं के एक ग्रुप ने कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक तारा प्रसाद के भाई और भतीजे पर नुकीले हथियार से हमला किया और फ़रार हो गए।
हमले के बाद घायल हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब तक इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ओडिशा में चुनाव, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, कैमरे में कैद, बीजेडी कार्यकर्ताओं का हमला, धर्मेंद्र अधिकारी, Election In Odisha, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014, Caught In CCTv, BJD Worker Attack, Dharmendra Adhikari