कांग्रेस को आगामी लोकसभा चुनावों के लिहाज से पूरी तरह तैयार बताते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को भाजपा पर हमला बोला और कहा कि मुख्य विपक्षी दल की विभाजनकारी विचारधारा देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है।
सोनिया ने कहा कि कांग्रेस के लिए धर्मनिरपेक्षता गहरी आस्था का विषय है, राजनीतिक बाध्यता का मुद्दा नहीं है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सम्मेलन में करीब 20 मिनट के अपने भाषण में सोनिया ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को भी उठाया और कहा कि यूपीए-2 की सरकार में यह बड़ा मुद्दा रहा है। उन्होंने राजनीतिक दलों से मतभेदों को दरकिनार करते हुए संसद में लंबित भ्रष्टाचार विरोधी विधेयकों को पारित कराने में सहयोग की अपील की।
उन्होंने कहा, देश के सामने सबसे बड़ा खतरा सांप्रदायिक शक्तिओं और विचारधाराओं से है। कांग्रेस का रास्ता हमेशा लोगों को जोड़ने का रहा है, लेकिन हमारे मुख्य विपक्षी दल की क्या सोच है? मैं आपको बताती हूं...आप खुद भी जानते हैं।
सोनिया ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, हमारे मुख्य राजनीतिक विपक्ष का रास्ता क्या है? यह समाज को बांटने और सांप्रदायिक आधार पर अलग-अलग करने का है। यह कट्टरता और द्वेष फैलाने का है। यह एकता के नाम पर एकरूपता थोपने का है। उन्होंने कहा, यह दिखावटी नरमी के नकाब के पीछे अपना असली चेहरा छिपाने का है। यह हमारे नेताओं की निंदा करने और उनके उपर झूठे आरोप लगाने का है और यहां तक कि यह रास्ता हिंसा भड़काने का है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं