
बीजेपी और तृणमूल के बीच नई जुबानी जंग तेज हो गई है। कोलकाता में सोमवार को इसी मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस हुई। इस प्रेस कांफ्रेंस में टीएमसी नेताओं ने फिर मोदी पर जमकर हमला किया।
उन्होंने कहा कि राजनैतिक शालीनता भूल कर नरेंद्र मोदी निजी हमले कर रहे हैं। पार्टी ने मोदी के आरोप पर कहा कि ममता की पेंटिंग्स पर लगाए आरोप को साबित करें अन्यथा मानहानि का सामना करें।
टीएमसी का कहना है कि मोदी अहंकारी हैं और वे झूठे आरोप लगा रहे हैं। जिसके ख़ुद के हाथ ख़ून से रंगे हैं वो ममता पर निजी हमले कर रहा है।
मोदी और तृणमूल में ये बहस उस वक़्त शुरू हुई जब कल पश्चिम बंगाल की एक रैली में मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि ममता सरकार ने शारदा चिट फंड चलाने वालों की मदद की। यही नहीं निजी हमला करते हुए मोदी ने कहा कि पहले ममता बनर्ज़ी की पेंटिंग्स 8−10 लाख में बिकती थीं। मुख्यमंत्री बनने पर करोड़ों में बिक रही हैं। इन्हें खरीदने वालों पर मोदी ने सवाल उठाए और कहा कि इससे ममता कि छवि खराब हुई है।
इतना ही नहीं, मोदी ने यहां तक कहा कि जितना नुकसान बंगाल का लेफ्ट ने 34 सालों में नहीं किया था, उतना ममता बनर्जी ने 35 महीनों में कर दिया है।
पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में मोदी बीजेपी उम्मीदवार बप्पी लाहिरी के लिए प्रचार कर रहे थे। अभी तक ममता बनर्जी के ख़िलाफ़ बयान देने से बचते रहे नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में राज्य की मुख्यमंत्री पर निशाना साधा। बीजेपी उम्मीदवार बप्पी लाहिड़ी के लिए प्रचार करने के दौरान ममता पर लगे इस आरोप के बाद तृणमूल सांसद ने मोदी पर निशाना साधा है।
टीएमसी के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने मोदी को गुजरात का कसाई बता दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं