
नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली में सीएम पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल दिल्ली की त्रिलोकपुरी में चुनावी रैली को संबोधित किया। यहां उन्होंने आज इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में उन पर लगाए गए आरोपों का जवाब दिया। इसके साथ उन्होंने फर्जी कंपनियों से चंदा लेने के आरोपों पर सरकार को उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती दी।
अरविंद केजरीवाल के भाषण की खास बातें...
- बीजेपी के राज में महंगाई बढ़ी, हर चीज़ का दाम दोगुना हो गया है। घूस दोगुने हो गए हैं।
- मैंने कई महिलाओं से बात की है, इस बार कोई भी महिला बीजेपी को वोट नहीं देगी।
- बीजेपी कीचड़ फेंक रही है। दस जनवरी को पीएम ने रामलीला में जनसभा की थी। वहां उन्होंने दिल्ली वालों के लिए कुछ नहीं कहा। वह अपने आधे से ज्यादा भाषण में मुझे कोसते रहे।
- उन्होंने कहा केजरीवाल धरना करता है। मैं खुद के लिए धरना नहीं देता, लोगों के लिए देता हूं।
- चंदे में गड़बड़ी के आरोपों पर अरविंद केजरीवाल ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को चुनौती दी कि सरकार आपके हाथ में हैं, हिम्मत है तो गिरफ़्तार करके देख लो।
- बीजेपी को गरीबों की फ्रिक नहीं, पीएम लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं।
- दिल्ली बीजेपी के प्रमुख सतीश उपाध्याय है। उनकी कंपनी ने दिल्ली में बिजली के मीटर लगाए हैं। अगर आप ने 'आप' को वोट दिया, तो मैं सारे गड़बड़ी वाले मीटर बदलवाउंगा।
- दिल्ली में लोग कहते हैं कि हमने अपनी 49 दिनों की सरकार में दिल्ली में राम राज ला दिया।
- मैं वादा करता हूं कि इस बार इस्तीफा नहीं दूंगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, आप, Arvind Kejriwal, AAP, Aam Aadmi Party, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015