नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी के नेताओं के मैदान छोड़ने का सिलसिला जारी है। इस बार कांग्रेस पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ मैदान में उतारे गए पत्रकार मुकुल त्रिपाठी ने पार्टी को टिकट वापस कर दिया है।
त्रिपाठी का कहना है कि पार्टी जुगाड़ पर टिकी हुई है। वहीं, पार्टी का कहना है कि वह जल्द ही त्रिपाठी के उम्मीदवारी वापस लेने वाली थी क्योंकि त्रिपाठी जमीन पर कोई काम नहीं कर रहे थे।
गौरतलब है कि अभी तक मोरादाबाद, फैजाबाद, एटा, चंडीगढ़ और लखीमपुर के प्रत्याशियों ने अपने-अपने टिकट लौटाए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुकुल त्रिपाठी, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी, सलमान खुर्शीद, फर्रुखाबाद लोकसभा सीट, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Mukul Tripathi, Aam Admi Party, Salman Khurshid, Farrukhabad Loksabha Seat, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014