विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2016

सुजाता गुप्ता के बहाने योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की राजनीतिक परीक्षा शुरू

सुजाता गुप्ता के बहाने योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की राजनीतिक परीक्षा शुरू
योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में वार्ड-67 वजीरपुर में सुजाता गुप्ता को स्वराज अभियान ने समर्थन देने का निर्णय किया है। योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण और आनंद कुमार की साख का इस निगम उपचुनाव में लिटमस टेस्ट होगा। आम आदमी पार्टी से अलग होने के बाद पहली बार निगम चुनाव में एक निर्दलीय प्रत्याशी को स्वराज अभियान समर्थन दे रहा है।

वोटिंग से हुआ उम्मीदवार का चयन
इससे पहले स्वराज अभियान ने दिल्ली के वजीरपुर वार्ड 67 में जनभागीदारी से लोक उम्मीदवार चयन का एक अनूठा प्रयोग किया। इसके तहत 20, 21 और 22 अप्रैल को जनता के बीच, जनता के मुद्दों पर तीन खुली बहस चार नामांकित उम्मीदवारों के बीच अलग-अलग जगहों पर आयोजित की गई। इसके बाद वोटिंग से लोक उम्मीदवार का चयन हुआ।

मिलकर करेंगे प्रचार
लोक उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया को वार्ड की जनता का भरपूर समर्थन मिला। कुल 5,048 नागरिकों ने वोटिंग की प्रक्रिया में भागीदारी की। 43.89% वोट के साथ सुजाता गुप्ता लोक उम्मीदवार चुनी गईं। 31.89% वोट के साथ अमनज्योत कौर दूसरे स्थान पर रहीं। केशवपुरम के मंच से सभी उम्मीदवारों ने एक साथ मिलकर वजीरपुर के लोक उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करने की हुंकार भरी।

वजीरपुर वार्ड 67 की जनता द्वारा चयनित स्वतंत्र लोक-उम्मीदवार सुजाता गुप्ता को स्वराज अभियान का समर्थन रहेगा। सुजाता गुप्ता 25 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगी। ज्ञात हो कि 22 अप्रैल को सी-7 ब्लॉक में लोक उम्मीदवार की तीसरी खुली बहस को पुलिस द्वारा असंवैधानिक रूप से बाधित किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, सुजाता गुप्ता, वजीरपुर, दिल्ली नगर निगम उपचुनाव, स्वराज अभियान, Yogendra Yadav, Prashant Bhushan, Sujata Gupta, Wazirpur, Delhi Local Body Bypoll, Swaraj Abhiyan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com