फाइल फोटो
नई दिल्ली:
हरियाणा में एक बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण यमुना का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है, जिसके कारण दिल्ली सरकार ने आपदा एवं बाढ़ प्रबंधन दलों को तैनात किया है. दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच जाने के कारण उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाका से कुछ लोगों को वहां से हटा दिया गया है.
उन्होंने ट्वीट किया, 'यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है, जो खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. राहत एवं बचाव दल सचेत हैं. बुराड़ी से कुछ लोगों को हटाया गया है. आपदा प्रबंधन एवं बाढ़ विभाग के दल रात्रिकालीन ड्यूटी पर हैं.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने ट्वीट किया, 'यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है, जो खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. राहत एवं बचाव दल सचेत हैं. बुराड़ी से कुछ लोगों को हटाया गया है. आपदा प्रबंधन एवं बाढ़ विभाग के दल रात्रिकालीन ड्यूटी पर हैं.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं