विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2016

दिल्ली : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 33 जिंदा कारतूस के साथ महिला गिरफ्तार

दिल्ली : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 33 जिंदा कारतूस के साथ महिला गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआईए) में अपने सामान के साथ करीब तीन दर्जन जिंदा कारतूस ले जाने वाली महिला यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया।

स्कैनिंग के दौरान पकड़ा गया
अधिकारियों ने बताया कि आईजीआईए के 1डी टर्मिनल पर शनिवार को महिला के सामान की स्कैनिंग के दौरान डीएस गुप्ता नाम की महिला के सामान से 0.22 कैलिबर के 33 जिंदा कारतूस बरामद हुए। उन्होंने बताया कि महिला अपने पति के साथ दीमापुर जा रही थी।

हथियार कानून का उल्लंघन
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने बताया, ‘उससे कारतूस रखने संबंधी दस्तावेज मांगे गए लेकिन वह इसके बारे में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सकी।’ प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद महिला को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने हथियार कानून की विभिन्न धाराओं के तहत महिला को गिरफ्तार कर लिया। हवाई यात्रा के दौरान कारतूस लेकर चलना उड़ान नियमों के विरद्ध और हथियार कानून का उल्लंघन है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, महिला गिरफ्तार, जिंदा कारतूस, दिल्ली, Delhi, Indira Gandhi International Airport, Cartridges, Women Arrested
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com